Aadhaar Card: कहीं किरायेदार ने तो नहीं दिया आपको नकली आधार कार्ड, ऐसे करें उसकी वास्तविकता की पहचान

How to verify Aadhaar

1 of 5

Aadhaar Card: आज के समय आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इस कार्ड की खास जरूरत हमको विभिन्न कार्यों को करवाते समय होती है। आज विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट आधार कार्ड की वजह से सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है। इसने सरकारी तंत्र के भीतर पारदर्शिता लाने का काम किया है। आज स्कूल में बच्चों के एडमिशन से लेकर नौकरी, प्रॉपर्टी खरीदने और कई दूसरी जगहों पर आधार कार्ड की मांग की जाती है। ऐसे में इस कार्ड की काफी ज्यादा उपयोगिता हम लोगों के लिए है। आधार कार्ड के भीतर व्यक्ति की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। इसमें उसकी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल्स दर्ज होती हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम किसी प्रॉपर्टी को रेंट पर लेने के लिए जाते हैं। उस दौरान मकान मालिक आपसे आधार कार्ड की मांग करता है।
How to verify Aadhaar

2 of 5

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें व्यक्ति मकान मालिक को आधार कार्ड की गलत डिटेल्स दे देता है। ऐसे में अगर आप भी मकान मालिक हैं। इस स्थिति में आपको किरायेदार के आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच करना काफी जरूरी है।

How to verify Aadhaar

3 of 5

अगर आप अपने मकान या दुकान को किसी दूसरे व्यक्ति को किराये पर दे रहे हैं। ऐसे में उस व्यक्ति को अपनी प्रॉपर्टी किराये पर देने से पहले अपने आधार कार्ड की वास्तविकता की पहचान जरूर करें।
How to verify Aadhaar

4 of 5

आधार कार्ड को वेरीफाई करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको resident.uidai.gov.in/verify पर विजिट करना है।
How to verify Aadhaar

5 of 5

लिंक ओपन होने के बाद 12 नंबर के आधार नंबर को दर्ज करें। अगर आधार की डिटेल्स ठीक है। ऐसे में उसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी। वहीं अगर आधार नंबर गलत है। इस स्थिति में स्क्रीन पर Error लिखा शो होगा। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आधार कार्ड की वास्तविकता के बारे में पता कर सकते हैं।