Aakash Foundation's social worker Harmel Dhiman laid the foundation

आसमान फाउंडेशन की समाज सेवी हरमेल धीमान ने रखी नीवं

आर्य समाज हॉल धर्मपुर में आसमान फाउंडेशन का उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कसौली क्षेत्र के मुख्य समाजसेवी श्री हरमेल धीमान  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l आसमान फाउंडेशन के अध्यक्ष  राघव शर्मा ने बताया कि यह एनजीओ खेलों को बढ़ावा देने और पर्यावरण को संरक्षित करने एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर कार्य करेगी lइस कार्यक्रम में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसे बीके जोशी, हरिदास जी ,राकेश मेहता जी ,सूरज चौहान जी धर्मपुर से l मुकेश ,ध्रुव ,शुभम ,अभी ,नितिकाकिक बॉक्सिंग और रेसलिंग प्लेयर हैंl गौरव, करण, प्रिंस ,साहिल वॉलीबॉल प्लेयर कसौली lतेजवीर सिंह गिल बास्केटबॉल 3 नेशनल और कराटे ब्लैक बेल्ट धर्मपुर से l एवरशाइन क्लब कुल्हाड़ी की कबड्डी टीम l विजेश्वर युवा मंडल खजरेट कसौली की युवा टीम, राजन अग्रवाल स्टेट बास्केटबॉल प्लेयर l वाई एफ सी क्लब कंडा की युवा टीम lअरुण ,चिराग ,राहुल ,भरत विवेक, अमन और कई नामी खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया l 

हरमेल  ने युवाओं के इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और यह भी बताया कि यह कार्य सरकार और प्रशासन का है जबकि इस एनजीओ ने इतने बड़े कार्य को करने का बीड़ा उठाया है lयुवा वर्ग यदि खेलों की तरफ जाएगा तो वह नशे से भी दूर रहेगा l धीमान  ने इस नेक कार्य के शुभारंभ के लिए आसमान फाउंडेशन को ₹51000धनराशि देने की भी घोषणा की l

इस कार्यक्रम में श्री हरमेल  के साथ कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहीं जिनमें पूर्व जिला परिषद श्री जगदीश पवार , श्री गुलशन चावला , बिट्टू  और कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया l