Aakash Namkeen: नमकीन बाजार में अंबानी की पैठ, इंदौर की इस मशहूर कंपनी को खरीदने की तैयारी! जानें पूरी डिटेल

Aakash Namkeen: नमकीन सेक्टर में प्रतियोगिता काफी बढ़ गई है। जानकार बताते हैं कि अब इस सेक्टर में बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां (Multinational Companies) कूद पड़ी हैं। ऐसे में आने वाले समय में इस सेक्टर में प्रतियोगिता और बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में आकाश नमकीन को इस बाजार में आगे बढ़ना और अपने पैर जमाए रहने में दिक्कतें आ सकती हैं।

Aakash Namkeen

आकाश नमकीन की शुरुआत साल 1936 में मध्य प्रदेश की बिजनेस कैपिटेल इंदौर से हुई थी

नई दिल्ली: पिछले दिनों सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा (Campa) के अधिग्रहण के बाद रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) अपने पोर्टफोलियो को और बढ़ा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अंबानी (Mukesh Ambani) अब इंदौर की प्रसिद्ध ‘आकाश नमकीन’ (Aakash Namkeen) को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। आकाश नमकीन (Aakash Namkeen) को खरीदकर अब अंबानी हल्दीराम (Haldiram) और बीकानेर (Bikanerwala) भुजिया को सीधे टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। अभी इस सेक्टर में हल्दीराम, पेप्सीको (Pepsico), बालाजी, आईटीसी (ITC) और बिकानो (Bikano) का अच्छा-खासा दबदबा है। अब अंबानी के इस कदम से इन कंपनियों को सीधी टक्कर मिलेगी।
इसलिए नमकीन सेक्टर में भी अंबानी ने लगाई सेंध
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने नमकीन सेक्टर में ऐसे ही दांव नहीं लगाया है। दरअसल देश में नमकीन खाने वालों की कोई कमी नहीं है। इसलिए इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट बाजार में लाती रहती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2026 तक नमकीन बाजार के 2.88 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए अंबानी की रिलायंस इस क्षेत्र में अपने पैर जमाना चाहती है।

इस वजह से बेची जा रही कंपनी
लोगों के मन में ये भी सवाल है कि अगर नमकीन बाजार बढ़ रहा है तो फिर आकाश नमकीन (Aakash Namkeen) क्यों बिक रही है। दरअसल नमकीन सेक्टर में प्रतियोगिता काफी बढ़ गई है। जानकार बताते हैं कि अब इस सेक्टर में बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां कूद पड़ी हैं। आने वाले समय में इस सेक्टर में प्रतियोगिता और बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में आकाश नमकीन को इस बाजार में आगे बढ़ना और अपने पैर जमाए रहने में दिक्कतें आती। जानकारों के मुताबिक, इसी के चलते इसे बेचा जा रहा है।
आकाश नमकीन की साल 1936 में हुई थी शुरुआत
आकाश नमकीन (Aakash Namkeen) की शुरुआत साल 1936 में मध्य प्रदेश की बिजनेस कैपिटेल इंदौर से हुई थी। कंपनी के पास इंदौर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। 7 को-पैकिंग यूनिट भी हैं। पूर्वी भारत में 4, उत्तरी भारत में 2 और पश्चिमी भारत में 1 यूनिट। अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में इसके प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं। नमकीन में रतलामी सेव, मूंग दाल, बूंदी, मिक्सचर, पीनट, काजू मसाला, सालेटेड काजू, उपवास चिवड़ा, सोया स्टिक, भावनगरी गाठिया और भुजिया शामिल है। डाइट रेंज में मखाना, बॉम्बे फटाफट भेल, लाइट चिवड़ा और लाइट मिक्सचर शामिल है। वहीं मीठे में बेसन के लड्डू, सोहन पापड़ी, रसगुल्ला और गुलाब जामुन शामिल है। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी रोज 40 टन से ज्यादा नमकीन 100,000 से ज्यादा पैकेट में भरती है।