आम आदमी पार्टी सोलन निर्वाचन क्षेत्र के संयोजक राजीव शर्मा ने स्थानीय प्रशासन वा नगर परिषद सोलन द्वारा रेहड़ी फड़ी वाले मजदूर ओर मजबूर लोगो को पहले तो जगह जगह के ठोकरें खोलने झुठा आश्वाशन देकर स्थान बदलने का खेल खेलने पर प्रशाशन से मांग की के इन गरीब लोगो को इस विपता के समय में बेसहारा ना रहने दिया जाय ओर जब तक उनको उचित स्थान नहीं दिया जाता उन्हे अपने रोज़गार से वंचित ना किया जाए उन्होंने कहा कि वो कानून वायस्था को बनाए रखने के तो पक्षधर है लेकिन किसी को रोजी रोटी से वंचित कर कोई व्यवस्था नहीं चलाई जा सकती साथ ही प्रशाशन हर तरह से नाकाम हो गया है ओर मजबूर ओर लाचार लोगो पर ही अत्याचार किया जा रहा है सफाई कर्मचारियों से भे निंदनीय व्यवहार हो रहा है जिसकी आम आदमी कडे शब्दों में निंदा करती हैं ओर हम पुरी तरह से इनके साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़े है हमारे राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविन्द केजीवाल जी के द्वारा भी ऐसी सभी तुगलकी फरमान के विरोध को मुखेर करना हमारा नैतिक कर्तव्य है जिसे हम पुरजोर निभाते रहेंगे
आम आदमी पार्टी व्योपरियो के साथ प्रशाशन द्वारा पेश की जा रही परेशानी ओर रोज़ रोज विभिन्न विभागों द्वारा उनके रोज़गार को बाधित करने की कोशिशों की का कड़े शब्दों में निंदा करती है एक तो इतनी विपदा के बाद उन्हे कारोबार करने का मौका मिला ओर बिना उचित कारणों के बार बार उनको को परेशान किया गया जिसे वो सड़कों पर आने पर मजबूर हों गए ओर आम आदमी हर तरह से उनके साथ खड़ी है और उनकी आवाज को बुलंद करती रहेगें आज तक कभी भी इस प्रकार बहाने बना कर कभी भी किसी को परेशान नही किया गया इन तुगलकी फरमान देने वालों को जनता जल्द है सबक सिखाए गी