आम आदमी पार्टी केवल मीडिया में है ,लेकिन जनता में नहीं :डॉ सिकंदर कुमार राजयसभा सांसद

धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तान के झंडे मामले में पुलिस ने दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान वांछित गांव रुड़की हीरां बताई जा रही है। पुलिस ने युवक को तीसरे दिन पंजाब से गिरफ्तार किया है। खाकी लगातार दो दिन से युवक के ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस युवक का पीछा कर रही थी। इस दौरान सैदपुर गांव में युवक किसी के घर में जा छिपा। जिसके चलते पम्मा हिमाचल पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इस मामले को हल करने के लिए बनाई गई टीम ने वीरवार को सादे कपड़ों गांव रुड़की हीरां में युवक के घर छापा मारा, लेकिन फिर भी पुलिस युवक के हाथ नहीं आया। आखिरकार पुलिस ने युवक को पंजाब से गिरफ्तार किया है। 

पम्मा को पकडऩे की पुष्टि चमकौर साहिब के एसएचओ रुपिंदर सिंह ने कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। हिमाचल पुलिस ने रूपनगर जिला की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से की कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने फ़ेसबुक पेज से दूसरे आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि की है।