Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा शुरू की है. इस यात्रा में एजुकेशन और हेल्थ के मुद्दे को उठाया जाएगा.
आम आदमी पार्टी की नज़र हिमाचल चुनाव पर है
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इसी कड़ी में बदलाव यात्रा शुरू की है. बदलाव यात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी का मकसद विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी स्थिति को मजबूत करना है.
बुधवार से आम आदमी पार्टी ने हमीरपुर, नाहां और कारसोग विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव यात्रा शुरू की है. इस यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी डोर टू डोर प्रोग्राम कर रही है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकारों द्वारा बनाई जा रही नीतियों को भी प्रमोट कर रही है.
आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश यूनिट के प्रवक्ता पंकज ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव यात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश की जनता से एजुकेशन, हेल्थ और रोजगार के मुद्दे पर बात होगी.
बीजेपी कर रही है यह दावा
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में खुद को बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पेश कर रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में एंट्री कर ली थी. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पिछले दो महीने में कई बार राज्य का दौरा किया है. इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हिमाचल प्रदेश में दो रैलियां कर चुके हैं.
हालांकि बीजेपी के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी राज्य में कोई बड़ी ताकत बनकर सामने नहीं आ पाएगी. आम आदमी पार्टी के कई नेता पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.