आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में चार विधानसभा सीटों से कौन उतारे अपने उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के चार सीटों में टिकट आंबटित कर दी है। जिसमें जिला कांगडा के फतेहपुर से पूर्व सांसद व मंत्री डॉ राजन सुशांत को मैदान में उतारा गया है। साथ ही नगरोटा बंगवा से उमाकांत डोगरा, लाहौल-स्पीति से सुदर्शन जसपा और पांवटा साहिब से मुनीष ठाकुर को मैदान में उतारा गया है। आप प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि अब जल्द ही अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों की जल्द घोषणा की जाएगी।
आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग आप के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कर्मचारी राजकुमार, आप प्रवक्ता विजय विद्यार्थी व पंकज पंडित ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कर्मचारियों को सरकारें लाभ नहीं दे पाई है। वर्ष 2003 में पेंशन को हटाया गया।
भाजपा व कांग्रेस ने इस मामले में मात्र राजनीति ही की है, सत्ता में रहते हुए भी इस पर भी कोई काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार व कांग्रेस अब वायदे कर रही है कि इसपर काम करेंगे। लेकिन भाजपा व कांग्रेस इसमें कर्मियों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।