आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में बदलेगी व्यवस्था : शेरा नेगी

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में बदलेगी व्यवस्था : शेरा नेगी

आप के प्रत्याशी शेरा नेगी ने कुल्लू में भरा नामंकन
कहा-शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी आप

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन करना शुरू कर दिया है। तो वहीं इस बार हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक भविष्य तलाश रहे आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कुल्लू सदर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शेरा नेगी ने अपना नामांकन दाखिल किया। एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में आप के उम्मीदवार शेरा नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ओर से जो गारंटी योजना शुरू की गई है। उस के दम पर चुनाव लड़ेंगे, साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के मुद्दे भी इस चुनाव में जमकर उठाए जाएंगे। जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अपने वादे निभाए हैं, वैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी तमाम वादों को निभाया जाएगा और प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार को बढ़ाया जाएगा। साथ ही जो गारंटी उनकी ओर से दी गई है, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। शेरा नेगी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक सिक्के के पहलू हैं। दोनों पार्टियों से जनता का विश्वास उठ चुका है। इस बार जनता कुल्लू में आप को पूरा समर्थन देगी।