आम आदमी पार्टी आज जनता को देगी दूसरी गारंटी, भगवंत मान और सिसोदिया ऊना पहुंचे

आम आदमी पार्टी  आज हिमाचल की जनता के लिए दूसरी गारंटी की घोषणा करेगी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ऊना में दूसरी गारंटी देंगे।

ऊना में मनीष सिसोदिया और भगवंत मान।

आम आदमी पार्टी आज हिमाचल की जनता के लिए दूसरी गारंटी की घोषणा करेगी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ऊना में दूसरी गारंटी देंगे।  पार्टी  पार्टी प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र में विश्वास नहीं करती, जनता को काम करने की गारंटी देती है। कहा कि हिमाचल की जनता से किए वायदों से आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हटने वाली है। दिल्ली की जनता को चुनावों के समय जो गारंटी दी गई, उसे तय समय पर पूरा किया गया। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि वह विकास के नाम पर वोट मांग कर दिखाए।

प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल है। आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। पंकज पंडित ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस समय शराब के विशेषज्ञ बने हुए हैं और कई सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने अनुराग ठाकुर से पूछा है कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बड़े धार्मिक स्थल और शक्तिपीठ हैं लेकिन यहां पर कोई ड्राई जोन क्यों नहीं बनाए गए हैं। वहीं, शराब पर सेस लगाकर गायों की रक्षा और देखभाल के नाम करोड़ों रुपए वसूले जा रहे हैं, लेकिन गोवंश अभी भी सड़कों पर ही घूम रहीं हैं। भाजपा गो के नाम पर राजनीति करती है लेकिन गाय की देखभाल के लिए कोई काम नहीं करती।