aam admi party organised a meeting in solan

प्रदेश वासियों में ऑक्सीजन के साथ राजनीतिक नब्ज़ भी टटोलेगी आम आदमी पार्टी

सोलन मे आम आदमी पार्टी  द्वारा बैठक   का आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी  के प्रदेश प्रभारी  रतनेश गुप्ता ने की |  वहीं दिल्ली के विधायक राज कुमार  विशेष रूप से उपस्थित रहे | इस मौके पर विधायक राजकुमार ने उपस्थित कार्यर्कताओं को पार्टी की विचार धारा से अवगत करवाया वहीँ पार्टी द्वारा चलाई जा रही ऑक्सी योजना का सोलन में शुभारम्भ भी किया गया | इस योजना के तहत कार्यकर्ता गाँव गाँव जा कर  गांववासियों में ऑक्सीजन की मात्रा जांचेंगे और अगर किसी में ऑक्सीजन की मात्रा कम पाई जाती है तो उसे अस्पताल जाने की सलाह भी देंगे  यह जानकारी  प्रदेश प्रभारी  रतनेश गुप्ता ने मीडिया को दी | कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी   ऑक्सीजन  के साथ साथ आने वाले चुनावों के लिए जनता की नब्ज़ भी टटोल  रही है | 
                          इस मौके पर  प्रदेश प्रभारी  Ratnesh Gupta  ने  बताया कि प्रदेश भर में अभी उनके 1700 कार्यकर्ता गाँव गाँव जा कर क्षेत्र वासियों में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कर रहे है और अब तक करीबन 70 हज़ार लोगों की जांच कर चुके है | जिसका मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु न हो और समय पर कोरोना के लक्षणों  का पता लगाया जा सके |  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार  उनकी पार्टी ने दिल्ली में कोरोना को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया वह हिमाचल में भी कोरोना को नियंत्रण करना चाहते है | उन्होंने कहा कि भाजपा उन पर आरोप लगा रही है कि वह ऑक्सी केंद्रों के नाम पर राजनीति कर रहे है तो यह बिलकुल गलत है और भाजपा उनके इस कदम से घबरा रही है |