
1 of 8
क्या आपको गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ याद है ? 70 के दशक में आई फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का ये गाना उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ था और आज भी जैसे ही इस गाने की गूंज हमारे कानों में पड़ती है तो बस दिल झूम उठता है…साथ ही आंखों के सामने बेहद स्मार्ट से दिखने वाले उस एक्टर का चेहरा आ जाता है जिस पर वो गाना फिल्माया गया था। क्या आपको याद है वो एक्टर कौन था और आजकल वो कहां है क्या कर रहा है ?

2 of 8
ये एक्टर हैं तारिक हुसैन खान यानि तारिक खान, जोकि असल में सुपरस्टार आमिर खान के कजिन हैं। 70 के दशक में तारिक का खूब बोलबाला था। लड़कियां तो उन पर मर मिटतीं थीं।

3 of 8
उन्होंने 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई।

4 of 8
इस फिल्म का गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ भी जबरदस्त हिट रहा और उसमें उनका गिटार वाला अंदाज भी काफी पसंद किया गया। तारिक खान एक ऐसे एक्टर बनकर उभरे जिसने ‘यादों की बारात’, ‘जख्मी’ और ‘हम किसी से कम नहीं’ जैसी तीन बैक-टू-बैक म्यूजिकल हिट फिल्में दीं।
इस फिल्म के बाद तो तारिक खान की फिल्मी पारी जारी रही। एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर उन्हें मिलते गए और सफलता का कारवां यूंही चलता गया..लेकिन उनका ये कारवां कुछ सालों बाद ही थम गया और वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए।

5 of 8
किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर तारिक ने यूं अचानक ही फिल्में क्यों छोड़ दीं ?
तारिक खान ने इसका खुलासा सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो असुरक्षित महसूस करने लगे थे। बकौल तारिक खान, ‘मुझे लगने लगा था कि मैं एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहां मेरा करियर सुरक्षित नहीं है। इसलिए मैं एक ऐसी नौकरी चाहता था जहां मेरा करियर सुरक्षित हो।’

6 of 8
क्या आप जानते हैं कि आजकल तारिक खान कहां हैं और क्या कर रहे हैं ? तारिक खान आज एक जानी-मानी शिपमेंट कंपनी में सुपरवाइजिंग एक्जीक्यूटिव हैं।

7 of 8
इसके अलावा उन्होंने ट्रैवल टिकटिंग और कार्गो फॉर्वर्डिंग में एक डिप्लोमा भी किया है।

8 of 8
तारिक खान आज फिल्मों से दूर हैं और बेहद कम किसी इवेंट में नजर आते हैं। उन्होंने हर तरह के फिल्मी फंक्शन से दूरी बनाई हुई है। तारिक खान की मानें तो वो अपनी छोटी-सी दुनिया में बेहद खुश हैं।