हिमाचल में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक के समर्थन में उतरी ‘आप’

शिमला, 07 अक्टूबर : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर के डॉक्टरों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से खफा प्रदेश भर के डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं। जिससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों का इलाज न होने से परेशानी हो रही है।

आप का कहना है कि प्रदेश सरकार डॉक्टरों की जायज मांगों को नहीं मान रही है। डॉक्टर लंबे समय से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं लेकिन सरकार आश्वासन देने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं कर रही है।

‘आप’ के शिमला लोकसभा इंचार्ज राकेश आजटा ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवैए के कारण प्रदेश भर में हजारों मरीज इलाज न मिलने से परेशान हो रहे हैं। सरकार ने आठ माह पहले कहा था कि दो माह के अंदर डॉक्टरों की सभी मांग पूरी करेगी लेकिन आठ माह बाद भी जयराम सरकार ने डॉक्टरों की मांग पूरी नहीं की है। जिससे डॉक्टर्स ठगा महसूस कर रहे हैं और अब पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं।

राकेश आजटा ने कहा कि जयराम सरकार जनसेवा में लगातार अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों की मांगों को पूरा नहीं कर पा रही है। जिसके कारण अब नौबत यह आ गई कि सरकार की लेटलतीफी का परिणाम प्रदेश भर के मरीज भुगत रहे हैं, जिनको इलाज न होने से परेशानी हो रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने डॉक्टरों की बेहतर सुविधाएं दी हैं, जिससे दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुईं है। डॉक्टरों के कारण ही दिल्ली के हेल्थ मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है। दिल्ली सरकार करोड़ों  का बजट हेल्थ सेवाएँ बेहतर करने में दे रही है।

कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब सरकार भी लगातार  हेल्थ सेवाएँ और डॉक्टरों की सुविधाएं प्रदान करने में दी जा रही हैं। जिससे पंजाब में मान सरकार ने छह माह में ही सौ से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं और जनता को बेहतर सुविधाएं मिल रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली मॉडल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा और डॉक्टरों को मांगों को पूरा कर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।