CMO कार्यालय के बाहर AAP नेताओं का धरना प्रदर्शन, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किया घेराव

स्वास्थ्य सुविधाओं के लचर होने का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पार्टी जनों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य विभाग पर लोगों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील होने का भी आरोप जड़ा. आप नेता ईशान ओहरी और अनिल मनकोटिया ने कहा कि मई महीने के अंतिम दिनों में भी स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख अधिकारी सीएमओ को लोगों की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था.

आप नेताओं ने कहा कि लोगों को महंगे दामों पर निजी चिकित्सा संस्थानों में जाकर अपने टेस्ट और उपचार करवाने पड़ रहे हैं.

इसमें अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद 3 साल से लोगों को बाहर अल्ट्रासाउंड कराने पर मजबूर होने की बात कही गई थी. साथ ही सीटी स्कैन की मशीन खराब होने की बात कहते हुए जल्द इन समस्याओं को हल करने की भी बात कही थी.  लेकिन अभी तक इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शून्य प्रगति करते हुए किसी भी प्रकार से लोगों की समस्या को समझने का या उसे हल करने का प्रयास नहीं किया.

आप नेताओं ने कहा कि लोगों को महंगे दामों पर निजी चिकित्सा संस्थानों में जाकर अपने टेस्ट और उपचार करवाने पड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप जड़ा कि जब भी वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे हैं तो अधिकारी ज्ञापन को छूना तक पसंद नहीं करते. ऐसे में इन अधिकारियों से लोगों की समस्याओं का निदान कैसे अपेक्षित हो सकता है.

अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी
दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल का कहना है कि अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड नहीं होने की समस्या के संदर्भ में ज्ञापन उन्हें सौंपा गया है. इस समस्या के संदर्भ में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति निदेशालय से की जानी है. जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति होने की उम्मीद है जिसके बाद अस्पताल परिसर में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.