लाहौल स्पीति से आप पार्टी ने अधिवक्ता सुदर्शन जस्पा पर दाव खेला
लाहौल स्पीति से आप पार्टी ने अधिवक्ता सुदर्शन जस्पा पर दाव खेला है। सुदर्शन जिस्पा वर्तमान में लाहौल पोटेट सोसायटी के चेयरमैन हैं। सुदर्शन जस्पा ने इसी साल आप पार्टी का दामन थामा है। इससे पहले वह जाहलमा से जिला परिषद सदस्य के रुप में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ा है। हालांकि उस समय सुदर्शन को अधिक मत नहीं मिले लेकिन जब सब वह एलपीएस के चेयरमैन बने हैं तब से सीधे तौर पर किसानों से जुड़े हैं।आप पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने से लाहौल स्पीति में मुकाबला तिकोना हो गया है।
सुदर्शन जस्पा जोशीले युवा है जिस कारण वह लाहौल स्पिति के युवाओं की पहली पसंद है। सुदर्शन जस्पा के मैदान में उतरने से कांग्रेस व भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है। सुदर्शन दोनों पार्टियों में सेंधमारी कर समीकरण बिगड़ सकते हैं।
पत्रकारों से बातचीत में सुदर्शन जस्पा ने कहा कि वह पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतर गए हैं। लाहौल स्पीति की सीट आप पार्टी की झोली में जाना तय है। उन्होंने कहा कि लाहौल की जनता कांग्रेस व भाजपा की नीतियों से तंग है। जनता बदलाव चाहती है और आप पार्टी ने जनता को विकल्प दे दिया है।
उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी,बिजली, सड़कें, कृषि बागवानी को लेकर कोई प्लान नहीं है। आप पार्टी इन सभी बुनियादी सुविधाओं पर काम करेगी और हर एक ग्रामीण से राय लेकर प्लान तैयार कर विकास कार्यों को अंजाम देगी।