डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र की आत्महत्या पर AAP ने उठाए सवाल, CBI जांच की उठाई मांग डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र की आत्महत्या पर AAP ने उठाए सवाल, CBI जांच की उठाई मांग
दिल्ली में आबकारी नीति पर मचे रार के बीच आम आदमी पार्टी के आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र की आत्महत्या पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते दिनों जिला मंडी के रहने वाले सीबीआई अधिकारी जितेंद्र ने बीजेपी के दबाव में आकर आत्महत्या की है.
बीजेपी के दबाव में आकर की आत्महत्या!…
सुरजीत ठाकुर ने CBI के एक अधिकारी ने सुसाइड किया है. जिन्होंने सुसाइड किया वह सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर थे. बीजेपी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के खिलाफ जो फर्जी FIR कराई है उसको भी वही देख रहे थे. बीजेपी द्वारा जितेंद्र पर सिसोदिया के खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था. उन पर इतना दबाव था कि, मानसिक दबाव में आने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि जितेंद्र सालों से भारत सरकार के लिए ईमानदारी से काम कर रहे थे.
मामले को लेकर चुप्पी साधे क्यों बैठै हैं अनुराग ठाकुर…
वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी गंभीर घटना को लेकर अनुराग ठाकुर का कोई बयान सामने नहीं आया है. अनुराग ठाकुर इस मामले को लेकर चुप्पी साधे क्यों बैठै हैं, जबकि वह भी खुद हिमाचल के ही रहने वाले है. इसके साथ ही सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र की आत्महत्या मामले की CBI से जांच की मांग करती है.
बता दें सीबीआई हेडक्वार्टर में डिप्टी लीगल एडवाइजर के पद पर तैनात मंडी के रहने वाले जितेंद्र कुमार (48) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जितेंद्र कुमार दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी के हुडको कॉम्प्लेक्स में रहते थे. उन्होंने अपने घर में कपड़े से फांसी लगाई थी. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा था कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.