शिमला में भिड़े AAP कार्यकर्ता, जमकर हुआ गाली-गलौज… Video वायरल

 चुनाव दौरान “आप” सरकार हर प्रदेश में पैर फैलाने के सपने देख रही है। दूसरी तरफ उसके कर्मचारियों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। पार्टी की आपसी बहस के कारण विकास की गति धीमी हो सकती हैा “आप” सरकार के कार्यालय के बाहर आपस में भिड़ गए। इस झगड़े का असली कारण तो सामने नहीं आया । 

जानकारी के अनुसार दो पदाधिकारियों के बीच  आपस में सत्ता पाने को लेकर झगड़ा हो गया।  पहले दोनों में काफी बहस हो रही थी लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा की दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ दोनों को इतना गुस्सा आया कि दोनों ने दफ्तर पर अपने अपने ताले जड़ दिए।  इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर भी डाला था। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रही थी।  कांग्रेस और भाजपा सरकार इस मौके को हाथ से नहीं ग्वाना चाहती इसी वीडियो के कारण दोनों पार्टियां “आप”  की टांग खींच रही है। दूसरी तरफ प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए वीडियो आलाकमान को भेजा है। गौरव का कहना है कि आपसी कलह पार्टी के लिए  ठीक नहीं है। पार्टी के नेताओं को हिदायत दी गई कि एसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए।