15 वर्ष बाद दिल्ली MCD के मेेयर पद पर आप की शैली ओबराॅय ने की जीत दर्ज

आखिरकार, बुधवार को लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) के मेेयर पद पर कब्जा जमा लिया है। आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की शैली ओबराॅय ने भाजपा की रेखा गुप्ता को वोटिंग में परास्त कर आम आदमी पार्टी का परचम लहराने में सफलता हासिल की है।  इससे पहले तीन दफा 6 जनवरी, 24 जनवरी व 6 फरवरी को चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दखल के बाद आज चुनाव संपन्न हुए। आप की मेयर उम्मीदवार शैली ओबराॅय को 150 मत हासिल हुए, जबकि भाजपा की रेखा गुप्ता को 116 वोट पडे़। दिसंबर में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 वार्डों में से 134 पर कब्जा किया था।

बहुमत होने के बावजूद भाजपा ने एमसीडी मेयर चुनाव (mcd mayor election) प्रक्रिया में कुछ न कुछ जुगा़ड़ लगाकर चुनाव को आगे टालने में सफलता हासिल की, मगर लंबे राजनीतिक युद्ध के बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल पर बुधवार को चुनाव संपन्न हुआ। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी ट्वीट कर कहा है, ‘जनता जीत गई-गुुंडे हार गए’। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबराॅय को शुभकामनाएं दी हैं।

उधर, एमसीडी के उपाध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी के अली मोहम्मद इकबाल व बीजेपी के कमल बागड़ी के बीच समाचार लिखे जाने तक वोटिंग जारी थी।