तंजानिया के रहने वाले अब्दू रोजिक ‘बिग बॉस 16’ के कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। हाल ही हुए लॉन्च इवेंट में अब्दू को मिलवाया गया। अब्दू रोजिक की देश में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन उनके बारे में कई ऐसी बातें हैं जो बेहद कम लोग जानते हैं।
‘बिग बॉस 16’ के लिए मेकर्स ने भले ही अभी तक कंटेस्टेंट्स को सिर्फ मास्क लगाकर रिवील करना और कैंपेन चलाना शुरू किया था, लेकिन अब उन्होंने एक कंटेस्टेंट के चेहरे से पर्दा उठा दिया है। यह हैं सिंगर अब्दू रोजिक। 27 सितंबर को हुए ‘बिग बॉस 16’ के लॉन्च इवेंट में होस्ट सलमान खान ने न सिर्फ इस सीजन के नियमों में बदलाव के बारे में बताया, बल्कि पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक से भी मिलवाया। अब्दू रोजिक से सलमान कुछ महीने पहले दुबई में एक इवेंट के दौरान मिले थे। बाद में अब्दू रोजिक इंडिया भी आए थे और यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था।
Abdu Rozik के बारे में दर्शकों को बहुत सारी चीजें तो Bigg Boss 16 में पता चलेंगी, पर फिलहाल यहां हम आपको उनके बारे में कुछ और बातें बता रहे हैं। अब्दू रोजिक की उम्र क्या है? वह रोजी-रोटी के लिए क्या करते हैं? अब्दू रोजिक कहां के रहने वाले हैं? इस सिंगर को लेकर तमाम तरह की चीजें इंटरनेट पर सर्च की जा रही हैं।
दुनिया के सबसे छोटी उम्र के सिंगर, एज है 19 साल
बहुत से लोगों को लग रहा है कि अब्दू रोजिक बेहद छोटे हैं और वह बिग बॉस में हिस्सा लेने के योग्य नहीं हैं। इसीलिए लोग उनकी उम्र को लेकर सवाल कर रहे हैं। जबकि अब्दू रोजिक 19 साल के हैं और वह तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। अब्दू रोजिक तजाकिस्तान में अपने गानों के बेहद मशहूर हैं। अब्दू रोजिक के नाम इस दुनिया का सबसे छोटा सिंगर होने का रिकॉर्ड भी है।
इस बीमारी के कारण अब्दू रोजिक का नहीं हो पाया विकास
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अब्दू रोजिक के पैरेंट्स माली का काम करते हैं। बचपन में अब्दू रोजिक को सूखा रोग (Rickets) हो गया था। चूंकि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए वह अब्दू रोजिक का इलाज नहीं करवा सका। इस कारण अब्दू रोजिक का शारीरिक विकास नहीं हो पाया और उनकी लंबाई भी रुक गई। एक इंटरव्यू में अब्दू रोजिक ने अपनी इस स्थिति के बारे में बात की थी।
6 साल की उम्र गाना, कैसेट सुनकर सीखी सिंगिंग
अब्दू रोजिक ने बताया कि उनका आत्मविश्वास डगमगा गया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि हर कोई अपनेआप में स्पेशल है। अब्दू रोजिक ने मात्र 6 साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। उन्होंने कई तजाकिस्तानी गाने गाए हैं, जिनमें से कई हिट रहे। अब्दू रोजिक ने गाने की कहीं से कोई ट्रेनिंग नहीं ली। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैसेट्स पर गाने सुनते थे। जब भी वह टेंशन में होते तो गाने गुनगुनाने शुरू कर देते ताकि उनका मन कहीं और लगा रहे। धीरे-धीरे अब्दू रोजिक को गाने का शौक लग गया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अब्दू रोजिक MMA यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर भी रहे हैं। उन्होंने बच्चों और बौने खिलाड़ियों के साथ एमएमए फाइट लड़ी। साल 2021 में उन्होंने रूसी टिकटॉकर और एमएमए फाइटर हसबुल्ला के साथ कंपीट किया।
इंडिया में ऐसे मिली पॉपुलैरिटी
अब्दू रोजिक को इंडिया पर 2021 में तब पॉपुलैरिटी मिली जब उन्होंने अरिजीत सिंह का गाना ‘एन्ना सोणा’ गाया। बाद में उन्होंने अबू धाबी में हुए एक अवॉर्ड शो में भी बुलाया गया था। वहां उन्होंने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गाना गाकर सलमान समेत हर किसी का दिल जीत लिया था। सलमान ने अब्दू रोजिक को तुरंत ही गले लगा लिया। उन्होंने अब्दू रोजिक को इंडिया इनवाइट किया। यहां वह एआर रहमान की बेटी की शादी में भी शामिल हुए।
एआर रहमान संग लाइव परफॉर्म, सलमान संग फिल्म
अब्दू रोजिक सिंगर एआर रहमान के साथ भी लाइव परफॉर्म कर चुके हैं। उन्होंने रहमान के साथ स्टेज पर ‘मुस्तफा मुस्तफा’ गाना गाया था। अब्दू रोजिक सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं और अब तक कई सिलेब्रिटीज से मुलाकात कर चुके हैं। वह म्यूजिकल कीबोर्ड प्ले करने में माहिर हैं। अब्दू रोजिक अब ‘बिग बॉस 16’ ही नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ में भी नजर आएंगे।