बिग बॉस 16 में शनिवार का वार एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है क्योंकि सबके लाडले और प्यारे अब्दू रोजिक का एलिमिनेशन होगा। उन्हें कमिटमेंट्स की वजह से इस शो को छोडकर जाना होगा। इस न्यज के बाद और बिग बॉस के जारी प्रोमो के बाद ट्विटर पर फैन्स के आंसू नहीं रुक रहे।
