बिग बॉस 16 में शनिवार का वार एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है क्योंकि सबके लाडले और प्यारे अब्दू रोजिक का एलिमिनेशन होगा। उन्हें कमिटमेंट्स की वजह से इस शो को छोडकर जाना होगा। इस न्यज के बाद और बिग बॉस के जारी प्रोमो के बाद ट्विटर पर फैन्स के आंसू नहीं रुक रहे।
देश के ‘छोटे भाईजान’ अब्दू रोजिक का बिग बॉस 16 में सफर अब खत्म हुआ। साढ़े तीन महीने घर में अपनी जादू की झप्पी देकर माहौल झिंगालाला करने वाले 19 बरस के ये कंटेस्टेंट अब रवाना हो लिए हैं। उनका 12 जनवरी को एलिमिनेशन हो गया। अब दोबारा वह शो में दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में उनके चाहने वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जहां शो में निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, सुम्बुल तौकीर खान, साजिद खान और टीना दत्ता के आंसू रुक नहीं रहे। वहीं, सोशल मीडिया पर भी फैन्स मातम मना रहे हैं और अब्दू के भविष्य के लिए मंगल कामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं #AbduRozik और #ShiBdu ट्रेंड भी चला रहे हैं।
बिग बॉस 16 की जान इस बार अब्दू रोजिक ही रहे। उनके घर में रहने से रौनक रही। खुशियां रही। उनकी क्यूटनेस को देखने के लिए फैन्स टकटकी लगाए पूरा शो देख डालते थे। लेकिन उनके जाने से लगता है कि मानो शो का फिनाले ही हो गया है। क्योंकि जब बीच में गए थे तो ये उम्मीद थी कि वो आएंगे लेकिन अब जब वो हमेशा के लिए इस शो को छोड़कर चले गए हैं तो उनके दोस्त उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। सिसक-सिसककर रो रहे हैं। क्योंकि उनकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता है। वह कद में भले छोटे थे लेकिन सभी घरवालों से म्योच्योर थे। वह फालतू किसी झगड़े में पड़ते नहीं थे और रोने वाले को एक झप्पी देकर फौरन शांत कर देते थे।
अब्दु रोजिक के जाने से ट्विटर पर ट्रेंड हुए Shibdu
अब्दू के जाने से उनके फैन्स बेहद दुखी हैं। इस बात को वह सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर रहे हैं। अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे के साथ की तमाम फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और दोनों के बॉन्ड को दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए मिस कर रहे हैं।
अब्दू-शिव को देख सिद्धार्थ-शहनाज की आई याद
लोगों ने लिखा कि अब्दू रोजिक ही एक थे जिनकी वजह से वह बिग बॉस 16 को देखते थे, लेकिन अब वो चले गए। अब्दू बहुत याद आएंगे। लोगों ने अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे के उन सभी पलों को कैद करके छोटी-छोटी क्लिप्स शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखे नम होना लाजमी है। साथ ही कुछेक फैन्स ने Shiv Thakare-Abdu Rozik की जोड़ी को Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill के बॉन्ड से कम्पेयर भी किया है।
अब्दू रोजिक का हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन
बिग बॉस ने घर में घोषणा की थी कि ये 16 साल में पहली बार हो रहा है जब कोई कंटेस्टेंट बीच में शो छोड़कर जा रहा है, वो भी बिना नॉमिनेशन के। ये खबर सुनते ही सभी घरवाले इमोशनल हो जाते हैं। सभी रोने लगते हैं। अब्दू भी इस दौरान थोड़े भावुक हो जाते हैं और जाते हुए सबसे गले मिलते हैं। शनिवार का वार एपिसोड में आज डबल एविक्शन फैन्स को किसी 440 वॉट के झटके से कम नहीं होगा।