IPL 2023 का शानदार आगाज हो चुका है. सभी दस टीमें ख़िताब जीतने के लिए अपना दमखम दिखा रही हैं. वहीं आईपीएल के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट से हरा दिया. यह दिल्ली की लगातार दूसरी हार है, लेकिन इस मैच में दिल्ली ने महज 20 साल के एक खिलाड़ी को मौका देकर सभी को हैरान कर दिया. य़े खिलाड़ी ऋषभ पंत की जगह पर टीम में शामिल किया गया है.
कौन है Delhi Capitals का नया विकेटकीपर?
अभिषेक पोरेल ने अभी ज्यादा मैच भी नहीं खेले हैं. महज 3 टी20 और 3 लिस्ट-A मैच खेलने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 साल के इस युवा आक्रामक बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए उसे कल के मैच में मौका दिया.
कौन हैं अभिषेक पोरेल?
अभिषेक ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का जो हुनर दिखाया, उससे दुनिया उनकी कायल हो गई. बंगाल की टीम का नेतृत्व करते हुए अभिषेक पोरेल ने उस टूर्नामेंट के 5 मैचों में 708 रन ठोक दिए. उस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक बनाए थे. उनका औसत 101 से अधिक का रहा. उन्होंने 81 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
क्यों कहा जा रहा है छोटा ऋषभ पंत ?
अभिषेक पोरेल ने भले ही ज्यादा मैच अभी नहीं खेले हों, लेकिन इनके ये शानदार आकड़े इनकी काबलियत को दर्शाने के लिए काफी हैं. अभिषेक ऋषभ की तरह एक आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ विकेटकीपर भी हैं. उनके खेलने का अंदाज भी उनसे मिलता जुलता है. शायद यही वजह है कि दिल्ली ने अभिषेक को डेब्यू करने का मौक़ा दिया और उन्हें छोटा ऋषभ पंत कहा जा रहा है.
गुजरात के खिलाफ हुए मैच में अभिषेक पोरेल ने नीचले क्रम में आकर 11 गेंदों में 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेली थी. वहीं विकेट के पीछे भी वो काफी सक्रिय दिखाई दिए. उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स की काफी चर्चा भी हो रही है. वह पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे.
अभी तक अभिषेक ने 16 फर्स्ट क्लास मैच में 695 रन बनाए हैं. जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं लिस्ट-A के 3 मैचों में 54 और कल के मैच को लेकर 4 मैचों में 42 रन बनाए हैं. हालांकि, बिहार कूच ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने आईपीएल चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और आज वे चोटिल ऋषभ पंत की जगह दिल्ली का हिस्सा हैं. ऐसे में इस युवा बल्लेबाज के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौक़ा है. डीसी टीम और उसके फैंस को भी इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी.