ABVP Dharmapurne burnt effigy of Tamil Nadu government over Lavanya suicide case

लावण्या आत्महत्या मामले को लेकर  एबीवीपी धर्मपुर  ने  तमिलनाडु सरकार का फूंका पुतला

पीजी कॉलेज सोलन में छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  धर्मपुर के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका। एबीवीपी कैम्पस  सचिव शीतल ठाकुर  ने इस मौके पर कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले में धर्मांतरण के दबाव की वजह से नाबालिग छात्रा लावण्या ने आत्महत्या कर ली थी। जिसे सभी छात्र हत्या मानते है।  नाबालिग छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वह चाहते है जो भी इस घटना के दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।  उन्होंने कहा कि आज केवल एबीवीपी संगठन  द्वारा ही छात्रों के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है।  ऐसे में दूसरे छात्र संगठन जो छात्रों के हितैषी बनते है वह कहाँ है। यह बात सिद्ध करती है कि बाकी दूसरे छात्र दल केवल राजनीति रोटियां सेंकना जानते है उन्हें छात्र हितों से कोई लेना देना नहीं है।
एबीवीपी सचिव    सचिव शीतल ठाकुर  ने    ने इस मौके पर कहा  कि तमिलनाडु सरकार तथा प्रशासन, लावण्या की आत्महत्या के मामले को दबाने के लिए सारे संभव हथकंडे अपना रहे हैं  लेकिन  एबीवीपी  का प्रत्येक कार्यकर्ता लावण्या को न्याय मिलने तक संघर्षरत रहने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लावण्या को न्याय मिलने तक लड़ते रहेंगे।उन्होंने कहा कि लावण्यां को केंद्र सरकार और डीएमके सरकार दोनों ही न्याय दिलाने में असफल साबित हो रहे है।  यही वजह है कि आज डीएमके सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि अगर लावण्या को न्याय नहीं मिला तो वह भूख हड़ताल भी करेंगे अगर शिक्षण संस्थान भी बंद करने पड़े तो वह करेंगे लेकिन लावण्यां को न्याय दिला कर ही दम लेंगे।