एबीवीपी ने नेशनल हाईवे-907 ए पर किया चक्का जाम

नाहन (सिरमौर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के पास नाहन-कुमारहट्टी एनएच=907 ए करीब आधा घंटे बंद रखा। कॉलेज के लिए बस चलाने की मांग को लेकर एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी सहित नाहन कॉलेज के पदाधिकारी और सदस्यों ने दोपहर बाद चक्का जाम कर दिया।

इस दौरान केवल एंबुलेंस सेवाओं को ही जाने दिया गया। इसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इनमें सरकारी और निजी बसों के अलावा सैकड़ों वाहन फंसे रहे।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएसपी मुख्यालय और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन के बाद जाम खुलवाया। गौरतलब है कि एबीवीपी लंबे समय से नाहन शहर से कॉलेज के लिए निगम की बस सेवा चलाने की मांग कर रही है।
इसके लिए 25 अगस्त को प्रशासन को ज्ञापन भी भेजा गया। इसके अलावा एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल भी की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते मंगलवार को एबीवीपी ने एनएच जाम करके अपना विरोध जताया।
एबीवीपी के इकाई मंत्री पारस ठाकुर ने बताया कि यदि जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे एसडीएम और डीएसपी के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। उन्होंने बताया कि यदि दो दिन के भीतर बसें नहीं चलाई गई तो परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर जिला संयोजक आकाश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साक्षी कल्याण, सोलन विभाग संयोजक मनीष बीरसांटा, इकाई अध्यक्ष शुभम राणा, राज, सुमन, हर्षित तोमर, पंकज, वंशराज आदि मौजूद रहे।
डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी शाह ने बताया कि दोपहर बाद एबीवीपी की ओर नेशनल हाईवे पर कॉलेज के पास प्रदर्शन सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों से बात की गई और एनएच पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया गया। उन्होंने बताया कि एनएच जाम करने बारे कोई शिकायत नहीं है, लिहाजी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।