हमीरपुर
राष्टीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानन्द जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हमीरपुर इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के चैयरमेन ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहे । शिविर में एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री कौल नेगी और हिमाचल प्रदेश कौशल निगम के संयोजक नवीन शर्मा विशेषरूप से मौजूद रहे । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने 55 यूनिट रक्तदान किया और स्वामी विवेकानन्द के बताए गए मार्ग पर चलने की प्रण भी लिया गया ।
हमीरपुर के गौतम कालेज में आयोजित कार्यक्रम में एबीवीपी के जिला के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने अपनी उपस्थ्तिी दर्ज करवाने के साथ ही रक्तदान में भाग लिया । आप को बता दे कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मोत्सव पर एवीबीपी के द्वारा हर साल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने बताया कि परिषद ने सुजानपुर, नादौन, बडसर व चकमोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । उन्होने बताया कि परिषद हर साल स्वामी विवेकानन्द के जन्मोत्सव को राष्टीय युवा दिवस के रूप में मनाती आई है ।
बाईट अनिल ठाकुर
जिला संयोजक
इस मौके पर ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कहा कि आज विश्व को इस कठिन दौर में स्वामी विवेकानन्द के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है । उन्होने कहा कि समाज व राष्ट को सुद्ढ करने की स्वामी विवेकानन्द की सोच पर आज सबको अमल करते हुए देश की सेवा करनी चाहिए ताकि भारत दुनिया में सबसें आगे निकल सके ।