एबीवीपी ने पीजी कॉलेज सोलन में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सोलन के पीजी कॉलेज में आज शहीदी दिवस मनाया गया। यह शहीदी दिवस एबीवीपी छात्र संगठन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ साथ कॉलेज प्रधानाचार्य , अध्यापकों और विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के छाया चित्रों पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एबीवीपी पदाधिकारियों ने शहीदों की शहादत को याद किया। शहीदों द्वारा देश की आज़ादी के लिए दिए गए बलिदान को समरण करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए पथ पर चलने का प्रण लिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सभी युवाओं को शहीदों से सीख लेते हुए अपने आप को देश के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए।

एबीवीपी सोलन पीजी कॉलेज के अध्यक्ष राहुल चौहान और शिवानी सोनी ने कहा कि आज उनके द्वारा कॉलेज में शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष यह दिन त्यौहार के रूप में मनाते है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर दी। उन्हीं की वजह से आज हमारा देश स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि आज एनसीसी कैडेट्स ,विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मिल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।