आगामी एक साल के कार्यों को शिमला में रूपरेखा तैयार करेगी एबीवीपी,27 से 29 मई तक शिमला में होगी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक, देश के 468 छात्र कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा, पेपर लीक होना सरकार की व्यवस्थाओं पर खड़े करता है प्रश्न।

छात्र संगठन एबीवीपी की आगामी एक वर्ष की कार्यों की रूपरेखा शिमला में तैयार होगी।27 से 29 मई तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक शिमला में होने जा रही है जिसमें देश के सभी राज्यों के 468 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।बैठक में चार प्रस्ताव भी आएंगे जिसमें शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं प्रदेश में पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर भी एबीवीपी ने सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करना बताया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि बैठक में भारत को स्वावलंम्बी बनाने में युवाओं की भूमिका विषय पर मंथन होगा और किस तरह से युवा दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सके इस पर मंथन होगा।25 मई को एबीवीपी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमें विद्यार्थियों के वर्तमान विषयो को लेकर चर्चा होगी। 26 मई को अभिनंदन समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

वहीं प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री ने बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ बताया है और सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं और मांग की है कि सरकार पेपर लीक करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो।