रोहडू में हुआ हादसा, जुब्बल के रहने वाले थे लोग
हिमाचल में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब कोई हादसा ना होता है। ऊपरी शिमला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक की गांव के रहने वाले थे और शादी समारोह से रात को वापस लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों का कब्जे में लेकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
जानकारी के अनुसार शिमला के जुब्बल के तहत शुराचली क्षेत्र के भोलाड़ के 4 लोग कार में सवार हो कर शादी समारोह में गए थे। जब वे रात को वापस लौट रहे थे तो उनकी कार रोहड़ू के छुपाडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार 4 व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान देविन्द्र पुत्र नोख राम, नीतू पुत्र अगर सिंह, त्रिलोक पुत्र कलम सिंह व आशीष पुत्र हुमा नंद के रूप में हुई है। हादसे का पता चलते ही पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा शवों को खाई से निकाला। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे का शिकार हुई कार हाल ही में खऱीदी थी। लोगों को हादसे का पता सुबह चला जब महिला ने बागीचे में गाड़ी को गिरे हुए देखा। एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने हादसे की पुष्टि की है।