हिमाचल प्रदेश मंडी जिला में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. मंडी जिले के जोगिंद्र नगर के लडभड़ोल में ऑल्टो गाड़ी के खाई में गिरने से दंपत्ति की मौत हो गई है. घटना बुधवार दोपहर को हुई, लेकिन हादसे का पता जिसका पता गुरुवार सुबह लगा.
जानकारी के अनुसार, सीयून लडभड़ोल रोड़ में ध्रूण खड्ड में आल्टो देर शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 250 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई. कार में लडभड़ोल चौकी में बतौर होमगार्ड तैनात सतीश कुमार और उनकी पत्नी सीमा देवी सवार थे. सतीश कुमार अपनी पत्नी के साथ बुधवार को बैजनाथ गए थे.
बैजनाथ से वापस लौटते हुए सीयून-लडभड़ोल रोड़ पर इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जब देर रात तक पति पत्नी घर नहीं पहुंचे तो बच्चों ने इसकी सूचना रिश्तेदारों को दी, जिसके बाद रिश्तेदारों ने उनकी छानबीन शुरू कर दी. पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. हादसे के बाद शव कार में फंस गए थे, जिन्हें बाद में गाड़ी काट कर निकाला गया
दो बच्चे हो गए अनाथ: गुरुवार सुबह सीयून के समीप ध्रूण खड्ड में गाड़ी क्षतिग्रस्त हालात में मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे ले लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक दंपति अपने पीछे बेटा-बेटी छोड़ गए हैं. इस दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय अर्नव और 6 वर्षीय अवनी के सर से माँ बाप का साया उठ गया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है. बता दें कि सतीश की पत्नी सीमा आंगनबाड़ी वर्कर थी.