शिमला में हादसाः सुन्नी में सतलुज नदी से दो शव बरामद, नहीं मिली गाड़ी

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सुन्नी थाना क्षेत्र में सतलुज में गिरी गाड़ी में सवार दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. रविवार को यह हादसा हुआ था.

नदी में गिरने के बाद से बोलेरो कैम्पर का कुछ पता नहीं लग पाया था. लेकिन अब दो लोगों के शव मिले हैं. सोमवार सुबह इन दोनों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने इनकी पहचान रामलाल और अंबा लाल के रूप में की है. ये दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार, रामलाल पेशे से ठेकेदार हैं, जबकि अम्बा लाल उसके पास मजदूरी करता था. एनडीआरएफ की टीम ने रविवार देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया था. सोमवार सुबह 9 बजे दोबारा सर्च अभियान शुरू किया और दोनों शव बरामद हुए है.

पुलिस के मुताबिक, शिमला के सुन्नी में बसंतपुर में सड़क की मेटलिंग हो रही है. इसका जिम्मा ठेकेदार रामलाल संभाल रहा था. राम लाल साइट पर विजिट करने के बाद बोलेरो कैम्पर में जा रहा था. गाड़ी में अम्बा लाल भी सवार था. चाबा के पास एक मोड़ पर उसने नियंत्रण खोया और बोलेरो कैम्पर सड़क से लुढ़ककर सतलुज में समा गई, हादसे के बाद दोनों लापता हो गए थे और बाद में दोनों के शव मिले हैं. हालांकि, गाड़ी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.