महाखुमली में हुए फैसले के मुताबिक इस Election में BJP को समर्थन करेगी हाटी समिति

महाखुमली में हुए फैसले के मुताबिक इस Election में BJP को समर्थन करेगी हाटी समिति

केंद्रीय समिति अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल ने कहा कि, इस साल गिरिपार के रोनहाट, शिलाई, संगड़ाह, राजगढ़ व रेणुकाजी में हुए Mahakhumli सम्मेलन में लिए गए फैसले के मुताबिक इस विधानसभा चुनाव में समिति भाजपा को समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि, Giripaar के तीनों कांग्रेस व भाजपा विधायकों के अलावा लोकसभा MP जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में Hati Samiti ने फैसला लिया था कि, मांग पूरी होने की सूरत में इस चुनाव में प्रदेश व केंद्र में सत्तासीन भाजपा का समर्थन किया जाएगा। 55 साल पुरानी इस मांग को लेकर हाटी समिति ने इससे पहले कांग्रेस शासनकाल में भी ऐसा निर्णय लिया था, मगर उस दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलना तो दूर, RGI में रजिस्ट्रेशन तक क्षेत्र के आला नेता नहीं करवा सके थे। उन्होंने कहा कि, चुनावी बेला में कुछ लोग अधिसूचना को लेकर भ्रांतियां फैला रहे हैं जो कि, पूरी तरह गलत है। डॉ कमल ने कहा कि, गत 13 अप्रैल को भारत सरकार के महापंजीयक द्वारा हाटी समुदाय के Registration के साथ ही इस बारे अधिसूचना जारी की जा चुकी है और 14 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अधिकारिक मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार समिति से जुड़े लोगों द्वारा इस मामले में प्रदेश High Court में पहले ही याचिका दायर की जा चुकी है, इसलिए समिति ने धारा- 370 की तर्ज पर इसे लोकसभा व राज्यसभा से पारित करवाने का आग्रह सरकार व Chief Minister से किया था। उन्होंने आग्रह किया कि, अध्यादेश पर सीधे राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने पर न केवल वैधानिक दिक्कतें आ सकती थी, बल्कि हिमाचल व गुजरात के चुनाव प्रभावित होने के नाम पर इस मामले में Stay भी लिया जा सकता था। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री व BJP Government ने अपना वादा पूरा किया है और अब हाटी Community Sirmaur District के गिरिपार के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के साथ साथ सोलन व शिमला जिला में भी इस चुनाव में भाजपा को समर्थन करेगी। डॉ कमल ने कहा कि, 1967 से Shedule Tribe Status की मांग कर रही हाटी समिति द्वारा दशकों सत्ता में रही कांग्रेस को भी ऐसी Offer दी गई थी, मगर उस दौरान गिरिपार के MLA आरजीआई में पंजीकरण तक नहीं करवा सके।