चम्बा जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत बकलोह पुलिस चौकी में लाखों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गुरदासपुर से गिरफ्तार किया है। रेलवे में भर्ती करने के नाम पर कुछ शातिरों ने क्षेत्र के 3 युवकों से 8-8 लाख रुपए की रकम ऐंठ ली थी। इसके बाद लंबे समय तक झांसा देने के बाद जब ये युवक इन शातिरों को फोन करते थे तो उनके फोन भी स्विच ऑफ आने लगे। इसको लेकर पीड़ित युवकों ने खुद से ठगी होने की भनक लगने के बाद पुलिस चौकी बकलोह में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके चलते कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इसके तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस टीम ने गुरदासपुर में दबिश दी तथा एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुवाड़ी लाया गया है।
आरोपी को सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में इस बात का खुलासा हो पाएगा कि शातिरों ने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है तथा इस मामले में अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है।