उपलब्धि: योग के ब्रांड एंबेसडर बने लेक्चरर अजय शर्मा और छात्रा दिशा डोगरा

अजय शर्मा के योग के प्रति अमूल्य योगदान को देखते हुए उन्हें योग ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। अजय ने योग में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। उनका नाम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंकित है।

जिला हमीरपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह के प्रवक्ता और वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक अजय शर्मा को एबीवाईएम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। वहीं, छठी कक्षा में पढ़ने वाली दिशा डोगरा को भी ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

फाउंडेशन के सीईओ राकेश भारद्वाज ने बताया कि अजय शर्मा के योग के प्रति अमूल्य योगदान को देखते हुए उन्हें योग ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। अजय ने योग में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। उनका नाम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंकित है। उन्हें प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड, राष्ट्रीय रत्न समाजसेवा अवार्ड, शिक्षक प्रतिभा सम्मान अवार्ड और फाइव स्टार द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की छठी कक्षा में पढ़ने वाली दिशा डोगरा को भी एबीवाईएम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स फाउंडेशन ने हिमाचल में योग का ब्रांड एंबेसडर चुना है। एबीबाईएम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एकमात्र ऐसी रिकॉर्ड बुक है, जिसमें सिर्फ योग के ही रिकॉर्ड स्थापित किए जाते हैं। दिशा जिला हमीरपुर तहसील सुजानपुर चौरी खियूंद की रहने वाली हैं। 

वह अब तक 3 विश्व कीर्तिमान बना चुकी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर योगासन प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी हैं। मल्टी रिएलिटी शो में योगासन कैटेगिरी में विजेता रही हैं। दिशा की उपलब्धि पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा और कोच शशि कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं। गत दिवस ही निधि डोगरा को भी एबीवाईएम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर योग का ब्रांड एंबेसडर चुना है।