कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी पर पति पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) का आरोप लगा है. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन अब पति अपने बयान से मुकर गया है और पत्नी के जेल जाते ही उसका प्यार जाग गया है.
दरअसल, कानपुर में 29 जनवरी की रात को कोपागंज इलाके में यह मामला सामने आया था. देर रात पति डब्बू ने थाने पहुंचकर अपनी ही पत्नी पूनम पर आरोप लगाय था और शिकायत में कहा था कि पत्नी ने उस पर तेजाब फेंका है. इलाज के बाद अब पति अपने बयान से मुकर गया है. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की थी और 30 जनवरी को पत्नी को जेल भेज दिया था. पत्नी के जेल जाने के बाद पति का प्यार जाग गया और उसने अपने बयान ही बदल दिए हैं.
पति कह रहा है कि वह एसिड से नहीं जला, बल्कि वह नशे की हालत में था और गर्म पानी उस पर गिर गया. इस पूरे मामले पर लोगों में भी हलचल मच गई है कि कुछ ही घंटे पहले जो पति अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा था, उसके सुर पत्नी के जेल जाते ही कैसे बदल गए.
क्या कहती है पुलिस
पति डब्बू के बयान से पलटने के बाद थाना प्रभारी आरजे गौतम का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्नी को जेल भेज दिया गया है और मेडिकल रिपोर्ट में भी केमिकल से जलने की पुष्टि हुई है. पीड़ित ने अब अब तक पुलिस को कोई लिखित सूचना नहीं दी है, इसलिए पहली तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की गई है. इस पूरे मामले पर डब्बू के घर के पास रहने वाले लोग यही कह रहे हैं कि विवाद तो इन दोनों में होता रहता था, लेकिन पत्नी के देर से आने पर अक्सर विवाद हुआ करता था.
इस वजह से हुआ था विवाद
हुआ यूं था कि जब आधी रात को पत्नी घर लौटी तो पति डब्बू ने उससे देरी से आने का कारण पूछा था. इस बात पर दोनों भिड़ गए थे और बाद में पत्नी ने पति पर तेजाब फेंक दिया था. दोनों में मारपीट भी हुई थी. बाद में पति ने थाने में शिकायत दी थी.