बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही
नालागढ पुलिस की माइनिंग एंव डिटेक्टिव की टीम ने गश्त के दौरान, एक पोकलेन मशीन बिना नम्बर के तथा एक टिप्पर न0 HP12M-1140 नालागढ़ की दयोली खडड में सरकारी भूमि पर अवैध खनन करते हुए पाए गए ।
जानकारी के मुताबिक पोकलेन नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर के बेटे अंचित ठाकुर की है और केएल ठाकुर इस बार आजाद उम्मीदवार के तौर पर नालागढ़ से चुनाव लड़ रहे है जिस पर पुलिस थाना नालागाढ़ में जुर्म जेर धारा U/S 379, 34 भा0द0स0 & 21 of माईनिंग अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वहीं पर ज़ब फोन पर पूर्व विधायक व आजाद प्रत्याशी के एल ठाकुर का कहना है जहाँ खनन की बात की जा रही है उस जमीन को हमने लीज पर ले रखा है,लेकिन जयराम सरकार सरकार उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है जिसके चलते उन्होंने पुलिस की मिलीभगत के साथ उनके टिप्पर जेसीबी और पोकलेन मशीन को जप्त किया है उनका कहना है कि जयराम सरकार बोखला चुकी है,
मैं किसी की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं और ना ही मैं किसी के दबाव में आकर अपना नामांकन रद्द नहीं करूंगा. सरकार जानबूझकर मुझे परेशान कर रही है.