Action should be taken on the killers inside otherwise they will leave the Congress: Baldev Thakur

भीतर घातियों पर कार्रवाई हो अन्यथा वह छोड़ देंगे कांग्रेस : बलदेव ठाकुर 

जिला परिषद  वार्ड नंबर 6 से  हारने के बाद पूर्व कांग्रेस बलदेव ठाकुर ने  मीडिया में ब्यान जारी कर अपनी हार का ठीकरा  कांग्रेस के पांच नेताओं पर फोड़ दिया | उन्होंने  एक लिखित शिकायत सोलन के विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर को उनकी हार के जिम्मेववार  पांचो नेताओ पर सख्त कार्रवाई की बात कही है और साथ में यह चेतावनी भी दी है कि अगर प्रदेश कांग्रेस इन पांच भीतर घातियों पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाती है तो वह पार्टी को हमेशा के लिए अलविदा कर देंगे |

उन्होंने जिन पांच नेताओं पर यह आरोप लगाया है उनमे मोहन मेहता, पूर्व अध्यक्ष  जेसीसी सोलन,रमेश ठाकुर पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन,  सुंदर सिंह जसवाल पूर्व खादी बोर्ड,  बसाल पंचायत के प्रधान देविंद्र कश्यप ,धर्जा बूथ के डेलीगेट राम गोपाल  शामिल हैं |  उन्होंने साथ में यह भी चेताया है कि अगर प्रदेश कांग्रेस उनकी इस बात पर कोई गौर नहीं करती है तो यही हश्र विधान सभा चुनावों में भी कांग्रेस को झेलना पड़ेगा | 
       

 जब इस बारे में सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस तरह की शिकायत मिली है | इस बारे में प्रदेशअध्यक्ष को भी अवगत करवाया जाएगा और दुसरे पक्ष को भी सुना जाएगा | अगर उनके आरोप में सत्यतता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी | उन्होंने कहा कि  शिकायत कर्ता  बलदेव ठाकुर से भी इस बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी और उसके बाद  उचित और सख्त कदम पार्टी द्वारा उठाए जाएंगे ताकि कांग्रेस मजबूत रहे | बाइट विधायक 

आप को बता दें कि बलदेव ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष रह चुके है पिछले 15 वर्षों से नौणी पंचायत के प्रधान रह चुके है | हिमाचल की बेहतरीन पंचायतों में से नौणी पंचायत भी है जिसे निर्मल पंचायत के आवर्ड भी कई बार मिल चुका है | इसके अलावा भी राष्ट्रपति अवार्ड से भी उन्हें बतौर पंचायत प्रधान नवाज़ा जा चुका है | यही कारण है कि वह आश्वस्त थे कि उन्हें वार्ड छे के मतदाता जिताएंगे | अब उनका मानना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोलन के विधायक को धराशाही करने के लिए उन्हें भी बलि का बकरा बना दिया है | जिसकी वह भरसक निंदा करते हैं |