बिना आईडी प्रूफ बाहरी राज्यों से शहर में आए लोगों पर होगी कार्यवाही

सोलन शहर में बाहरी राज्यों से आए लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है शहर में जगह-जगह बाहरी राज्यों से लोगों की भीड़ लगी रहती है जिसके चलते अब शहर में चोरियां और अप्रिय घटना होने की संभावना भी बढ़ चुकी है सोलन शहर में जल्द ही शूलिनी मेले का आयोजन भी होने वाला है मेले से पहले ही भारी संख्या में बाहरी राज्यों से लोग शहर में पहुंच चुके हैं

बातचीत के दौरान एएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि पुलिस विभाग बाहरी राज्यों से आए लोगों पर निरंतर नजर रखे हुए हैं एएसपी का कहना है कि बाहरी राज्यों से आए लोगों का पुलिस विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है अगर किसी के पास आईडी प्रूफ नहीं है तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही होगी

एएसपी योगेश रोल्टा का कहना है कि इस तरह से पलायन कर आए लोगों  के पास अगर आईडी प्रूफ नहीं है तो उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक करने पर अगर क्रिमिनल पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी