कैंसर से मजबूती से लड़ रहे हैं एक्टर विभू राघवे, बोले- ‘यह मुझे बड़े सपने देखने से नहीं रोक सकता’

‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘सावधान इंडिया’, और ‘सुवरीन गुग्गल’ जैसे टीवी शो में काम कर चुके 29 वर्षीय अभिनेता विभु राघव कैंसर के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका कैंसर स्टेज-4 में है. बावजूद इसके उन्होंने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है. पिछले साल ही विभु के पिता का निधन हो गया था.

 

 साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने बताया कि जब उन्हें पहली बार कैंसर के बारे में पता चला तो उनका और उनकी मां का क्या रिएक्शन था. विभू ने कहा, “मैं भगवान से हमेशा पूछता रहूंगा कि मैंने ऐसा क्या किया कि कैंसर ने उन्हें घेर लिया है. अब तक किसी भी डॉक्टर ने मुझे यह नहीं बताया कि मैं कैंसर मुक्त हो जाऊंगा, वो सभी मुझसे कहते हैं कि मुझे इसके साथ रहना होगा. यह मेरी वर्तमान वास्तविकता है जो मैं नहीं बदल सकता हूं. लेकिन यह मुझे बड़े सपने देखने से नहीं रोक सकता है”. 

विभु ने आगे कहा, “मेरे पिताजी का एक साल से भी कम समय पहले निधन हो गया था. ऐसे में जब मेरी मां को पहली बार मेरी बीमारी के बारे में पता चला तो वह बिखर गई और टूट गई”. 

विभू का कहना है कि उनके दोस्त पूरे समय उनकी मदद करते रहे हैं और उन पर जो प्यार बरस रहा है, वह चीजों को आसान बना रहा है. उनके पास यह व्हाट्सएप ग्रुप है, जहां उनकी सभी रिपोर्ट मौजूद रहती हैं. जिसके बाद सारे दोस्त मिलकर निर्णय लेते हैं कि मुझे क्या करना है. विभु राघव इस समय मुंबई के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे हैं.      

उन्होंने इससे पहले अस्पताल से एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं अस्पताल में हूं. मैंने सोचा कि मैं आपको बता दूं कि यहां क्या हो रहा है. मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लगभग दो हफ्ते पहले डॉक्टरों ने पाया कि मैं कैंसर के स्टेज-4 में हूं. मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. एक दिन में, जीवन बदल गया, फिर भी, हम मजबूत होने की कोशिश कर रहे हैं”