बॉलीवुड इंडस्ट्री का सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। कितनी भी बढ़िया फिल्म हो, उसकी बॉक्स ऑफिस पर टांय-टांय फिस हो ही जाती है। अब ऐसे में एक्टर्स दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने के लिए नया दांव चल रहे हैं। अलग-अलग फंडे आजमा रहे हैं। नई चालें चल रहे हैं।
इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने देशभर में करीब 540 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। बेशक रिलीज से पहले यह फिल्म अपने गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी विवादों में रही थी। ऐसे में, इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद को किसी को भी नहीं थी। इससे पहले अजय देवगन की दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपए की कमाई करके बंपर सफलता हासिल की। फिल्मी दुनिया के जानकारों की अगर मानें, तो बीते साल ढेरों फ्लॉप फिल्मों का सामना करने के बाद अब बॉलिवुड स्टार्स ने फिल्मों को बंपर सक्सेस के लिए नई प्लानिंग की है, जिसके तहत वे हिट के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
फैन ग्रुप का मिल रहा सपोर्ट
साउथ सिनेमा के स्टार्स हमेशा से अपने फैन ग्रुप को सपोर्ट करते रहे हैं। वहीं उनके फैन ग्रुप भी अपने चहेते सितारों की फिल्मों की रिलीज से पहले जबर्दस्त कैंपेनिंग करते हैं। वे न सिर्फ अपने चहेते स्टार की फिल्मों की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर प्रमोशन की कमान संभालते हैं, बल्कि पहले दिन के लिए स्पेशल शो ऑर्गनाइज करते हैं। उनकी कोशिश होती है कि वे अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर फिल्म देखने जाएं और सिनेमाघरों में भी कुछ ऐसा करें कि उनके स्टार को ज्यादा से ज्यादा चर्चा मिले। वहीं साउथ स्टार्स भी अपने फैंस को पूरा सपोर्ट करते हैं। वो न सिर्फ अपने चहेते फैंस के लिए टिकटों का इंतजाम करते हैं, बल्कि फिल्म की सफलता की पार्टी भी उनके साथ मनाते हैं। यही नहीं, वे अपने फैन ग्रुप के साथ हमेशा जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। न सिर्फ फिल्म की रिलीज बल्कि दूसरे मौकों पर भी अपने फैंस के साथ आते हैं। पिछले दिनों पठान की रिलीज के दौरान शाहरुख को भी साउथ स्टार्स की तरह अपने फैन ग्रुप का जबर्दस्त सपोर्ट मिला। किंग खान के फैंस ने देशभर में उनकी फिल्म पठान के शोज रखे। वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रमोशन किया। वहीं बदले में किंग खान ने भी अपने फैंस के साथ फिल्म की सक्सेस पार्टी सेलिब्रेट की। वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि एसआरके ने अपने फैंस को फिल्म की मुफ्त टिकटें भी मुहैया कराई थीं। खबर है कि अजय देवगन भी शाहरुख की तरह अपने फैन ग्रुप को भोला की रिलीज से पहले एक्टिव कर रहे हैं।
सिनेमा टिकटों की लगा दी सेल
कोरोना से पहले सुपरस्टार्स को अपनी फिल्मों के ज्यादा प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ती थी, क्योंकि उनके नाम पर ही तमाम लोग फिल्में देखने पहुंच जाते थे। लेकिन आजकल बड़े सितारे फिल्मों को चलाने की खातिर अपनी फिल्मों के दाम भी सस्ते करने से परहेज नहीं कर रहे। मसलन अजय देवगन के अपनी फिल्म पिछले साल आई फिल्म दृश्यम 2 के लिए सस्ते टिकट का ऑफर निकाला था। वहीं किंग खान ने अपनी फिल्म पठान के टिकट शुरुआत में काफी महंगे दामों पर बेचे। लेकिन तीन हफ्ते बाद जब उसके अपोजिट कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज हुई, तो शाहरुख की फिल्म के टिकट महज 100 रुपए और बाद के दिनों में 100 रुपए के दो भी बेचे गए। फिल्म इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि अब से कुछ अरसे पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि शाहरुख जैसा सुपरसितारा अपनी फिल्म के टिकटों की सेल लगा देगा। लेकिन वक्त के साथ बड़े सितारों ने भी खुद को काफी बदला है। लगातार फ्लॉप होतीं बॉलिवुड फिल्मों के दौर में वे अब सस्ते टिकट बेचने से भी गुरेज नहीं कर रहे। ज्यादा दिनों की बात नहीं है जब बड़े फिल्म स्टार्स के दीदार उनके चाहने वालों को बड़ी मुश्किल से होते थे। सोशल मीडिया पर तो वे तभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते जबकि उनकी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती। लेकिन आजकल फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति काफी बढ़ा दी है। मसलन शाहरुख खान ने पठान की रिलीज से पहले और बाद में मीडिया के साथ कोई इंटरव्यू नहीं किया, लेकिन वह लगातार टि्वटर पर अपने फैंस के साथ चर्चा करते रहे।
दूसरे स्टार्स के कैमियो से परहेज नहीं
वहीं अजय देवगन ने ‘दृश्यम 2’ के लिए काफी पहले से सोशल मीडिया प्रमोशन का सिलसिला शुरू कर दिया था। वहीं अबकी बार ‘भोला’ के लिए भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। जानकारों की मानें, तो मीडिया इंटरव्यूज की बजाय सीधे फैंस से इंटरैक्शन करके फिल्मी सितारे विवादों से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बेशक कोरोना से पहले शाहरुख को मीडिया में आए बयानों के चलते विवादों को शिकार होना पड़ा। लेकिन इस बार उन्होंने विवादों पर चुप्पी साधकर उन्हें बढ़ाने से परहेज किया। इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े स्टार्स के बारे में कहा जाता है कि उन्हें अपनी फिल्म में किसी दूसरे सितारे का नजर आना बर्दाश्त नहीं होता। लेकिन कोरोना के बाद इंडस्ट्रीवालों की यह सोच भी पूरी तरह बदल गई है। जी हां, अब शाहरुख से लेकर आमिर, सलमान और अजय देवगन तक तमाम बड़े सितारे अपनी फिल्मो में दूसरे स्टार्स के कैमियो रखने से परहेज नहीं कर रहे। बीते साल आई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में शाहरुख खान का कैमियो था, तो इस साल आई शाहरुख की पठान में सलमान खान का एक्सटेंडेड कैमियो था। सलमान की टाइगर 3 में शाहरुख का कैमियो है। वहीं चर्चा है कि शाहरुख की जवान में तमिल सुपरस्टार थलापति विजय का कैमियो होगा। इसके अलावा उन्होंने जवान में कैमियो के लिए तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी अप्रोच किया था। वहीं अगले हफ्ते रिलीज होने वाली अजय देवगन की भोला में भी दो सरप्राइज कैमियो की खबरें आ रही हैं। फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि अब बड़े सितारों को अपनी फिल्म चलाने की खातिर दूसरे स्टार्स का सपोर्ट लेने से भी कोई गुरेज नहीं है।