Adani Enterprises FPO: गौतम अडानी की कंपनी में पैसा लगाकर कमाना चाहते हैं माल, तो आ गया है मौका

Adani Enterprises FPO: शेयर बाजार में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो अच्छा मौका आने वाला है। आप निवेश करने के लिए अभी से रुपयों का बंदोबस्त कर लें। दरअसल अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज अपना एफपीओ लेकर आने वाली है। अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ 27 जनवरी 2023 को आएगा।

Gautam Adani net worth 2023
गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है

नई दिल्ली: अगर आप शेयर बाजार में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो अब आपके लिए अच्छा मौका है। आप इसी महीने दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी के शेयर सस्ते में खरीद पाएंगे। बाजार में गिरावट के बावजूद भी अडानी ग्रुप (Adani Group Shares) की कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़े हैं। इन शेयरों में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। अगर आप अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश करने से चूक गए हैं तो अब आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। हम आपको अडानी ग्रुप के आने वाले शेयर की पूरी टाइमलाइन देने जा रहे हैं। जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी न होगी। दरअसल अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप वाली कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के FPO की तारीख आ गई है। अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ 27 जनवरी 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस एफपीओ की क्लोजिंग डेट 31 जनवरी 2023 है। हालांकि एंकर निवेशक 25 जनवरी 2023 तक बोली लगा सकते हैं। इस एफपीओ (FPO) का किस्तों में भी पेमेंट किया जा सकेगा। बता दें कि एफपीओ यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर किसी कंपनी के लिए पैसे जुटाने का एक तरीका होता है। शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए कंपनी सबसे पहले आईपीओ (IPO) लेकर आती है। इसमें यह शेयर इश्यू करती है। जब एक कंपनी आईपीओ के बाद और अधिक शेयर इश्यू करना चाहे, तो वह एफपीओ लेकर आती है। अडानी एंटरप्राइजेज भी अब और ज्यादा शेयर इश्यू करना चाहती है।

सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अपने फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के लिए सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा करा दिए हैं। कंपनी एफपीओ के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आपको बता दें कि गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यह स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने के बाद से अभी तक 25 गुना तक रिटर्न दे चुकी है। अडानी एंटरप्राइजेज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.36 फीसदी है।

जानिए शेयर की पूरी टाइमलाइन

अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ 27 जनवरी 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 31 जनवरी 2023 तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है। 3 फरवरी 2023 को अलॉटमेंट होगा। 6 फरवरी 2023 को रिफंड, 7 फरवरी 2023 को डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे। 8 फरवरी 2023 इसकी लिस्टिंग डेट है। कंपनी ने ₹3,112 प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस तय किया है। सभी केटेगरी के निवेशकों के लिए ऑफर की कैप कीमत ₹3,276 प्रति शेयर तय की गई है।

रिटेल निवेशकों को डिस्काउंट पर मिलेंगे शेयर

कंपनी एफपीओ के जरिए 20,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है। रिटेल निवेशकों को 10 फीसदी प्रति शेयर डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किया जाएगा। अडानी एंटरप्राइजेज ने रिटेल पार्ट में बोली लगाने वाले खुदरा निवेशकों के लिए एफपीओ में ₹64 प्रति शेयर की छूट को भी मंजूरी दी है। एफपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम में 4170 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। कंपनी बाकी रकम को अपने विस्तार योजना पर खर्च करेगी। अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी घट जाएगी। इस खबर के सामने आने के बाद बुधवार यानी 18 जनवरी 2023 को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में दबाव देखा गया। शेयर 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 3596 रुपये पर बंद हुआ है।