Adani Enterprises Share: कौन हैं दामोदरन जो अडानी के शेयरों की सेट कर रहे हैं वैल्यूएशन

Adani Enterprises Share: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। इसमें अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई थी। इस बीच वैल्युएशन गुरु अश्वस्थ दामोदरन ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए फेयर वैल्यू 947 रुपये पर फिक्स की है।

नई दिल्ली: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए हैं। इस बीच वैल्युएशन गुरु अश्वस्थ दामोदरन (Aswath Damodaran) ने कहा है कि भारत के दिग्गज कारोबारी और दुनिया के रईसों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके गौतम अडानी की कंपनियों ने ग्लोबल इकोसिस्टम की एक कमी का फायदा उठाकर अपनी कंपनियों का वैल्यूएशन आसमान पर पहुंचाने का यह खेल किया है। वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन (Aswath Damodaran) के मुताबिक, ग्लोबल इकोनामिक सिस्टम में एक कमी है, जिसका फायदा उठाकर गौतम अडानी और उनकी कंपनी ने इसे अवसर बना लिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी दिक्कतों के बावजूद इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में अडानी ग्रुप मजबूत स्थिति में बना रहेगा, जिसमें इसके टक्कर के प्लेयर्स नहीं है। दामोदरन (Aswath Damodaran) ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों (Adani Enterprises Stock) के लिए फेयर वैल्यू 947 रुपये पर फिक्स की है। दामोदरन के मुताबिक, हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के स्टॉक्स की वैल्यू को ओवर लेवर्ड कहा है, लेकिन यह धोखाधड़ी नहीं है बल्कि एक इक्विटी निवेशकों के लिए एक रिस्क है, जिसे अधिक रिटर्न हासिल करने के लिए उन्हें उठाना होता है। आईए आपको बताते हैं कि वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन कौन हैं, जो अडानी ग्रुप के शेयरों की वैल्यूएशन को सेट कर रहे हैं।

कौन हैं अश्वथ दामोदरन?

24 सितंबर 1957 को पैदा हुए अश्वथ दामोदरन न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस के प्रोफेसर हैं। अश्वथ दामोदरन यहां पर कॉर्पोरेट फाइनेंस और इक्विटी वैल्यूएशन के बारे में सिखाते हैं। दामोदरन को फाइनेंस में अपनी विशेषताओं की वजह से “डीन ऑफ वैल्यूएशन” के रूप में भी जाना जाता है। दामोदरन को वैल्यूएशन, कॉरपोरेट फाइनेंस और इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट की विशेषताओं के लिए भी जाना जाता है। दामोदरन ने इक्विटी वैल्यूएशन के साथ-साथ कॉर्पोरेट फाइनेंस और निवेश पर कई किताबें लिखी हैं। वह द जर्नल ऑफ फाइनेंशियल एंड क्वांटिटेटिव एनालिसिस, द जर्नल ऑफ फाइनेंस, द जर्नल ऑफ फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स एंड द रिव्यू ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज सहित फाइनेंस की प्रमुख पत्रिकाओं में लेख लिख चुके हैं।

अडानी ग्रुप के शेयरों का किया वैल्यूएशन

वैल्युएशन गुरु अश्वस्थ दामोदरन ने गौतम अडानी के शेयरों का वैल्यूएशन सेट किया है। दामोदरन ने रेवेन्यू ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन में पॉजिटिव अनुमानों को शामिल करते हुए अडानी एंटरप्राइजेज की शेयर वैल्यू सिर्फ 947 रुपये फिक्स की है। अगर देखें तो यह मौजूदा समय के बाजार भाव से 37 फीसदी तक कम है। इसकी फेयर वैल्यू इतना कम होने का कारण उन्होंने कंपनी का मुनाफे के मामले में पिछड़ना बताया है। मुनाफा कम होने की वजह यह है कि कंपनी ने जो निवेश किया है, उसका फायदा मिलने में समय लगेगा। इसके अलावा यह ऐसे कारोबार में है जिसमें मार्जिन कम है। अश्वथ दामोदरन के मुताबिक, अडानी ग्रुप की कंपनियों ने अपने ग्रीन एनर्जी बिजनेस का जमकर महिमामंडन किया है और ग्रीन बॉन्ड मार्केट को कब्जा करने की कोशिश की है। अगर ग्रीन बॉन्डहोल्डर्स के हिसाब से बात करें तो अडानी ग्रुप की कंपनी अपने कर्ज का डिफॉल्ट नहीं कर सकती। वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन का कहना है कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 40 फ़ीसदी की और कमजोरी आ सकती है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत ₹945 प्रति शेयर हो सकती है।