Adani Group Shares : हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आई गिरावट से एलआईसी को भारी नुकसान हुआ है। पिछले दो सत्रों में हुई बिकवाली से एलआईसी को कुल 18,800 करोड़ रुपये की चपत लगी है। गौतम अडानी की कई कंपनियों में एलआईसी की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है।

नई दिल्ली : अमेरिकी व्हिसलब्लोअर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने बीते हफ्ते एक रिपोर्ट जारी कर अडानी ग्रुप के शेयरों में खलबली मचा दी थी। अडानी के शेयरों (Adani Group Shares) में हुई इस जबरदस्त बिकवाली का असर एलआईसी (LIC) पर भी पड़ा है। एलआईसी ने अडानी ग्रुप के शेयरों में मोटा पैसा लगा रखा था। अब जब शेयर टूटे हैं, तो एलआईसी को भी बड़ा फटका लगा है। एलआईसी की अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में कुल 37 फीसदी हिस्सेदारी है। इस तरह पिछले दो सत्रों में हुई बिकवाली से एलआईसी को 18,800 करोड़ रुपये की चपत लगी है।
अडानी पोर्ट में 3 हजार करोड़ डूबे
देश के सबसे बड़े बीमाकर्ता की दिसंबर तक सबसे ज्यादा अडानी पोर्ट (Adani Port) में 9.14 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह कंपनी में अकेला सबसे बड़ा पब्लिक शेयरहोल्डर भी है। पिछले दो ट्रेडिंग दिनों में अडानी पोर्ट के शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आई है। इससे एलआईसी को इस शेयर में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
