Adani Group Stocks : अडानी ग्रुप के सभी शेयर गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए हैं। कई शेयरों में अपर सर्किट भी लगा है। इससे निवशकों के बीच अब अडानी के शेयरों के लिए आकर्षण पैदा हो रहा है। हालांकि, अधिकतर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी थोड़ा इंतजार करना चाहिए।
डेड-कैट उछाल
प्रभुदास लीलाधर में वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख ने कहा, ‘भारी गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में कुछ तेजी देखने को मिली है। इसे हम डेड-कैट उछाल कह सकते हैं। निवेशकों के बीच अडानी के शेयरों में विश्वास बिल्कुल बिखर गया है और कुछ विश्वास पैदा करने के लिए पुलबैक की जरूरत है। इस पुलबैक को कुछ समय के लिए बने रहने की जरूरत है।’
अभी और रिकवरी का इंतजार
हेज्ड के सीईओ राहुल घोष का भी मानना है कि शेयरों में रिकवरी तब तक महत्वपूर्ण नहीं होगी, जब तक यह नियर टर्म रेजिस्टेंस लेवल्स को नहीं तोड़ देती। घोष ने कहा, ‘अडानी एंटरप्राइजेज के साथ अडानी ग्रीन और अडानी पावर को स्थिर होना है और एक बेस तैयार करना है। वे अभी भी न्यूज फ्लो और और डेरिवेटिव फ्रंट पर हाई एक्शन से प्रभावित हो रहे हैं।’ घोष और पारेख अभी भी ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि के लिए किसी प्रकार की स्थिरता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का मानना है कि ग्रुप के शेयरों के लिए सबसे खराब समय अब बीत गया है।
आ सकता है 15 से 20 फीसदी का उछाल
ब्रोकरेज हाउस के एक तकनीकी विश्लेषक शेट्टी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं हैं कि अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स द्वारा गुरुवार को ली गई बढ़त फिर से खो जाएगी। यहां से ग्रुप के शेयरों में तेजी संभव है और हम कुल मिलाकर 15 से 20 फीसदी का उछाल देखते हैं। लेकिन यह बहुत ही चौंका देने वाले तरीके से होगा।’ इन सबके बीच घोष ने हाई रिस्क हाई रिटर्न के दृष्टिकोण से चार्ट पर अच्छा दिखने वाला एकमात्र स्टॉक अडानी पोर्ट्स बताया है।
अडानी पोर्ट्स के लिए दिया टार्गेट
पारेख ने कहा, ‘यह एकमात्र ऐसा अडानी स्टॉक है, जिसने उचित बेस बनाया है। यह देखना दिलचस्प है कि यह हायर टाइम फ्रेम चार्ट्स पर भी मल्टीपल डाइवर्जेंस बना रहा है।’ उन्होंने स्टॉक के 655 रुपये के पार बंद होने के बाद इसे खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टार्गेट 700 रुपये और 770 रुपये होगा।
दिख सकती है प्रोफिट बुकिंग
पारेख ने भी अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट को हालिया गिरावट के बाद आकर्षक बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलबैक में प्रोफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है, क्योंकि सेंटिमेंट्स पर्याप्त मजबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘वे स्टॉक्स जिन्हें शॉर्ट टर्म बेसिस पर खरीदा जा सकता है, वे अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट हैं। लेकिन में 8-10 फीसदी मुनाफे के बाद प्रोफिट बुकिंग का सुझाव दूंगा।’ जहां तक अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन, अडानी पावर और अडानी टोटल गैस का सवाल है, वे बहुत बियरिश दिख रहे हैं। इन शेयरों को अभी नजरअंदाज किया जा सकता है।