इधर लुटते रहे अडानी, उधर अंबानी ने अमीरों की लिस्ट में लगाई लंबी छलांग

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण गौतम अडानी के नेटवर्थ को बड़ा झटका लगा है। कभी अमीरो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहने वाले गौतम अडानी आज अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हर तरफ अडानी के नाम का चर्चे होते रहे है, वहीं मुकेश अंबानी ने ऊंची छलांग लगा दी।

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी (Guatma Adani) की कंपनी अडानी समूह (Adani Group) को बड़ा नुकसान हुआ है। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर (Adani Share) में बड़ी गिरावट आई है। अडानी का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर तक गिर गया है। अडानी समूह की संपत्ति के साथ-साथ गौतम अडानी की निजी संपत्ति में भी गिरावट हुई है। कंपनियों के तिमाही के नतीजे सामने आए है। मिला-जुला असर दिखा है, लेकिन अडानी के शेयरों में गिरावट के कारण गौतम अडानी के नेटवर्थ को तगड़ा झटका लगा है। हर तरफ अडानी और हिंडनबर्ग के चर्चें हो रहे हैं। गौतम अडानी को कितना नुकसान हुआ इसका कैलकुलेशन चल रहा है, लेकिन दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जबरदस्त वापसी की है।

मुकेश अंबानी की लंबी छलांग

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अमीरों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट (Forbes Billionaire list) में मुकेश अंबानी ने लंबी छलांग लगाते हुए 12वें नंबर से 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को मुकेश अंबानी फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट में नौवें नंबर पर पहुंच गए। 24 घंटे में उनकी संपत्ति 124 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। पिछले दो दिनों से मुकेश अंबानी की संपत्ति में तेजी आ रही है। इस इजाफे के साथ मुकेश अंबानी का कुल नेटवर्थ 83.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 68,77,58,53,65,000 रुपये पर पहुंच गई। एक दिन में उन्होंने अमीरों की लिस्ट में एक पायदान की और छलांग लगा दी है। अंबानी 8 फरवरी की शाम तक दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में आखिरी नंबर पर थे। उनकी दौलत 83 अरब डॉलर थी। लेकिन आज उनकी संपत्ति 24 घंटे में इतनी बढ़ी कि वो एक पायदान और उछलकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अगर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की बात करें तो 19 जनवरी को रिलायंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 18 जनवरी को कंपनी के शेयर 2474 रुपये पर थे। 8 फरवरी तो कंपनी के शेयर 2352 रुपये पर पहुंच गए।

mukesh ambani

अमीरों की लिस्ट में 9वें नंबर पर अडानी

कभी अडानी थे नंबर 2

हौरान करने वाली बात है कि अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी कभी दुनिया के नबंर 2 रईस हुआ करते थे। उनकी संपत्ति 153 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण उनकी निजी संपत्ति गिरकर आधी रह गई। अडानी दूसरे नंबर से गिरकर 22वें नंबर तक पहुंच गए। हालांकि 8 फरवरी को अडानी के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली और वो 22वें नंबर से चढ़कर 17वें नंबर पर पहुंच गए। अगले ही दिन यानी 9 फरवरी को अडानी के शेयर फिर से गिर गए। 9 फरवरी को अडानी के नेटवर्थ को बड़ा झटका लगा। 24 घंटे में उन्होंने 4.7 अरब डॉलर यानी 3,88,00,61,50,000 रुपये गंवा दिए। इस गिरावट के बाद गौतम अडानी फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में फिर से एक पायदान खिसक गए। उनका नेटवर्थ 64 अरब डॉलर से गिरकर 60.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया।