Adani Ports Q2 Results: पीछे रह गए सारे अनुमान, 69 फीसदी उछल गया गौतम अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट

अडानी पोटर्स (Adani Ports) ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल की पहली छिमाही में कंपनी ने कार्गो वॉल्यूम, रेवेन्यू और एबिटा में रेकॉर्ड बनाया है। बीती तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 68.5 फीसदी की तेजी के साथ 1677.48 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू भी 33 फीसदी उछलकर 5210.8 करोड़ रुपये पहुंच गया।

apsez

नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोटर्स (Adani Ports) ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सारे अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 68.5 फीसदी की तेजी के साथ 1677.48 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 33 फीसदी उछलकर 5210.8 करोड़ रुपये पहुंच गया। ईटी नाउ के पोल में एनालिस्ट्स ने कंपनी का प्रॉफिट 1311 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। लेकिन यह अनुमानों से कहीं बेहतर रहा। इस दौरान कंपनी का कार्गो वॉल्यूम भी 15 फीसदी के तेजी के साथ 86.6 मिलियम मीट्रिक टन पहुंच गया और एबिटा भी पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी उछलकर 3260 करोड़ रुपये हो गया।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) के सीईओ करण अडानी ने कहा कि इस साल की पहली छिमाही में कंपनी ने कार्गो वॉल्यूम, रेवेन्यू और एबिटा में रेकॉर्ड बनाया है। अक्टूबर में भी कंपनी ने इस प्रदर्शन को जारी रख रखा है। इस तरह सात महीने में कंपनी का कार्गो वॉल्यूम 200 मिलियन मीट्रिक टन पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी का कार्गो वॉल्यूम 350 से 360 मिलियन मीट्रिक टन और एबिटा 12,200 से 12,600 करोड़ रुपये रह सकता है।
पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी
मंगलवार को कंपनी का शेयर 2.27 फीसदी तेजी के साथ 841.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का मार्केट कैप 181,829.70 करोड़ रुपये है। यह मार्केट कैप के हिसाब से ग्रुप की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है। अडानी ग्रुप की अन्य लिस्टेड कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी टोटल एनर्जी (Adani Total Energy), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शामिल हैं।