शिमला, 10 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2011 बैच के दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हैै। इस संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव की तरफ से अधिसूचना जारी की गई। इसके मुताबिक निदेशक पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक ललित जैन के पास निदेशक भू रिकार्ड का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
इसी तरह अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक विवेक भाटिया को अल्पसंख्यक वित विकास निगम शिमला के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।