Adipurush: ‘कुछ तो शर्म करो’, आदिपुरुष पर बैन की मांग के बीच एनिमेशन स्टूडियो का मेकर्स पर पोस्टर चोरी का आरोप

‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमने के बजाय और बढ़ गया है। विरोध के बीच फिल्म को बैन किए जाने की मांग उठ रही है। इसी बीच एक एनिमेशन स्टूडियो ने मेकर्स पर पोस्टर और फिल्म के कुछ सीन के लिए उसका आर्टवर्क चोरी करने का आरोप लगाया है।

adipurush copied poster and scenes
आदिपुरुष के पोस्टर और सीन चोरी के?

लगता है कि ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर छाए विवादों के बादल इतनी जल्दी नहीं छंटने वाले। एक तरफ इस फिल्म के वीएफएक्स का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग फिल्म में राम, रावण और हनुमान के लुक को देख बुरी तरह भड़के हुए हैं। मुकेश खन्ना से लेकर पुनीत इस्सर समेत कई सेलेब्स ने ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान के रावण वाले लुक और छवि को देख गुस्सा निकाला। उनका कहना है कि यह रावण कम खिलजी और तालीबानी लुक ज्यादा लगता है। इस विवाद की चिंगारी में अब पोस्टर चोरी के आरोप ने ‘आग में घी डालने’ का काम किया है।

Adipurush के मेकर्स ने जिस टीजर और पोस्टर को बड़ी धूमधाम से रिलीज किया था, उसी की वजह से उनके लिए मुंह छुपाने जैसी स्थिति हो गई है। अब इस फिल्म पर चोरी नाम का ग्रहण भी लग गया है। एक एनिमेशन स्टूडियो ने दावा किया है कि ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म के लिए उसके आर्टवर्क को चोरी किया है। स्टूडियो का दावा है कि फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ टीजर में दिखाए गए कुछ सीन्स भी चोरी किए गए हैं।
एनिमेशन स्टूडियो चोरी किए सीन का शेयर किया स्क्रीनशॉट
एनिमेशन स्टूडियो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोलाज शेयर किया है। इसमें एक तरफ ‘आदिपुरुष’ का फर्स्ट लुक पोस्टर है और दूसरी ओर स्टूडियो द्वारा बनाया गया पोस्टर या यूं कहें कि उसका एनिमेटेड आर्ट वर्क। इस स्टूडियो का नाम वानरसेना स्टूडियोज है। इस स्टूडियो ने ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को फर्स्ट लुक पोस्टर के लिए भगवान शिव की इस तस्वीर से प्रेरणा मिली। बड़े ही शर्म की बात है। टीसीरीज को कम से कम ओरिजनल क्रिएटर को क्रेडिट देना चाहिए जिसने यह आर्टवर्क बनाया है। यह देखकर बहुत दुख होता है कि हमारे काम को इस तरह कॉपी और चोरी किया जा रहा है।’

adipurush copied scenes

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर गुस्सा-कुछ तो शर्म करो
स्टूडियो ने आगे लिखा है, ‘हालांकि ऐसा पहले भी होता है, बस फर्क इतना है कि इस बार यह फनी है। हम इस चीज को लेकर लड़ना नहीं चाहते। लड़ाई के बजाय हम आप लोगों को और भी बेहतरीन कंटेंट देने पर फोकस करना चाहेंगे’ इसके साथ स्टूडियो ने अपना आर्टवर्क और टीजर से एक सीन शेयर किया है, जो एकदम एक जैसा है। स्टूडियो ने लिखा है- कुछ तो शर्म करो।

copied poster


Adipurush की रिलीज पर लटकेगी तलवार?

‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम बने हैं तो वहीं Saif Ali Khan रावण। इसी तरह Kriti Sanon सीता बनी हैं और देवदत्त नागे हनुमान के रोल में हैं। यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। लेकिन जिस तरह से फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है और सोशल मीडिया पर इसे बैन किए जाने की मांग उठ रही है, ऐसे में रिलीज पर तलवार लटकी नजर आ रही है।

adipurush poster copied

आदिपुरुष का पोस्टर और एनिमेशन स्टूडियो वानरसेना स्टूडियोज का आर्टवर्क

‘आदिपुरुष’ को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, बैन लगे
महाराष्‍ट्र के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम ने चेतावनी दी है कि वह ‘आदिपुरुष’ को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेकर्स ने घटिया पब्लिसिटी पाने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। इसलिए फिल्म पर बैन लगाने की जरूरत हैं। वहीं कुछ दिन पहले मध्‍य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत को चिट्ठी लिखकर फिल्‍म से आपत्त‍िजनक सीन हटाने की मांग की थी। अब देखना यह होगा कि ‘आदिपुरुष’ की टीम इस पूरे विवाद को किस तरह सुलझाती है।