प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ बड़े बजट की फिल्म है। ऐसे में जब इसकी पहली झलक दिखाई गई और ये दर्शकों को पसंद नहीं आई तो मेकर्स ने रिस्क ना लेते हुए इसे जनवरी में रिलीज करने का फैसला टाल दिया। बताया जाता है कि मेकर्स ने वीएफएक्स में काफी बदलाव किए हैं।
माता वैष्णो देवी के दर पहुंचकर की अनाउंसमेंट
टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘आशीर्वाद के लिए वैष्णो देवी के दर पर… आदिपुरुष थिएटर्स में 3D में 16 जून 2023 को रिलीज होगी।’ बताया जा रहा है कि रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ ही अब फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत भी हो गई है।
पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी ‘आदिपुरुष’
मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ पहले जनवरी 2023 में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार थी, लेकिन जब फिल्म की पहली झलक दिखाई गई तो खराब विजुअल इफेक्ट्स की वजह से मेकर्स की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज टालने का फैसला किया और कहा जाता है कि फिल्म में काफी बदलाव भी किए गए हैं। इसे 11 अगस्त 2022 को भी रिलीज करने की पूरी प्लानिंग थी, लेकिन वीएफएक्स वर्क की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
भगवान राम के किरदार में प्रभास
‘आदिपुरुष’ फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, Prasad Sutar और राजेश नायर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, सैफ अली खान ने लंकेश और कृति सेनन ने सीता का किरदार निभाया है। फिल्म में सनी सिंह भी हैं।