Adipurush Poster: ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण, जय पवनपुत्र हनुमान’, आदिपुरुष से ‘महावीर’ देवदत्त का दिखा लुक

प्रभु श्री राम के परम भक्तों के लिए आदिपुरुष के मेकर्स ने हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बजरंग बली का पोस्टर रिलीज किया। राघव के प्रति उनकी वीरता और प्रचंडता को दिखाते हुए इस पोस्टर में देवदत्त नागे को श्री बजरंग बली के रूप में दर्शाया गया है। पोस्टर पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने हनुमान जयंती के मौके पर एक्टर देवदत्त नागे की श्री बजरंग बली के रूप में पोस्टर को रिलीज किया, जिन्हें शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है। ‘प्रभु श्री राम के साथी, पालक और भक्त को कोटि-कोटि नमन’, टीम ने इस पवित्र लाइन के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। ‘हनुमान चालीसा’ के प्रसिद्ध भक्ति पंक्तियों में से एक ‘विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।’ को भी इसमें रखा गया। दिव्य फोटो प्रभास के रोल राघव के गुणों के प्रति श्री बजरंग बली के समर्पण को दिखाती है।

आदिपुरुष से हनुमान का पोस्टर रिलीज

इससे पहले रामनवमी पर प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon), सनी सिंह और देवदत्त नाग (Devdatta Nage) के साथ वाला एक नया पोस्टर ऑनलाइन शेयर किया गया था। आदिपुरुष, ओम राउत की निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स ने बनाई है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी । फिल्म में सैफ अली खान भी रावण की भूमिका निभा रहे हैं।

‘आदिपुरुष’ का बजट

‘आदिपुरुष’ एक बड़े बजट पर आधारित बताई जा रही है। हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई, इसका बजट 400 करोड़ रुपये से अधिक है, जो इसे भारत में अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है। ओम राउत की निर्देशित इस फिल्म को टी-सीरीज बैनर तले भूषण कुमार ने बनाया है।