शूलिनी माता मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा भजन कीर्तन करने पर रोक लगा दी है। प्रशासन द्वारा बकायदा इस संदर्भ में लिखित आदेशों से संबंधित बोर्ड भी लगा दिया है। प्रशासन द्वारा भजन कीर्तन पर रोक लगाने के लिए जारी आदेशों से श्रद्धालुओं की आस्था को काफी चोट पहुंची है। बहरहाल मंदिर में भजन कीर्तन पर लगाई गई रोक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अमल में लाई गई यह कार्रवाई लोग खफा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में कीर्तन में रोक नहीं होनी चाहिए क्योंकि देश के सभी मंदिरों में कीर्तन होते है। प्रशासन को चाहिए की कोई व्यवस्था करे . उन्होंने कहा कि अगर मंदिर में पूजा अर्चना और कीर्तन नहीं होंगे तो कहाँ होंगे। इस लिए प्रशासन को चाहिए कि वह इस कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से रोके और श्रद्धालुओं पर किसी तरह की रोक न लगाई जाए। बाइट
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मंदिर प्रांगण में जगह कम होने के कारण श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मंदिर के समीप कीर्तन हाल है जहां पर कीर्तन कर सकते है ।
उन्होंने कहा कि यह बोर्ड किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं लगाया गया है।
2023-05-15