IGNOU में एडमिशन डेट फिर से बढ़ाई:विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाय कर अब 30 सितंबर तक ले सकेंगे

हिमाचल की राजधानी शिमला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2022 सत्र के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश लेने को अंतिम डेट 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। जुलाई 2021 सत्र में विभिन्न बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री ( वार्षिक पद्धति ) और जनवरी 2022 सत्र में विभिन्न बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री ( सेमेस्टर पद्धति ) कार्यक्रमों में पहले से पंजीकृत सभी छात्र पुनः पंजीकरण के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त जुलाई 2021 से पूर्व के वे सभी पंजीकृत छात्र, जो किन्हीं कारणों से अपना पुनः पंजीकरण निर्धारित समय में नहीं करवा पाए हैं वे भी जुलाई 2022 सत्र के लिए फार्म भर सकते हैं।

पंजीकरण के लिए लिंक इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस संबद्ध में अधिक जानकारी इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र शिमला पर संपर्क कर ली जा सकती है।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.जोगिंदर कुमार यादव का कहना है कि समय रहते अब स्टूडेंट एडमिशन ले लें इसके बाद इसे नहीं बढ़ाया जाएगा। उनका कहना है कि एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाय किया जा सकता है। किसी तरह जान की जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के स्थानीय केंद्र से स्टूडेंट पूछताछ कर सकते हैं।