डायरेक्टर एसएस राजामौली की आरआरआर की धूम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में देखने को मिली। नाटो नाटो को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटगरी में अवॉर्ड मिला। इस खुशी में आंध्र प्रदेश के सीएम ने ट्वीट किया। जिसे देख सिंगर अदनान सामी ने नाराजगी जाहिर की। पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है।
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि आरआरआर पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की थी। जापान में भी इस फिल्म को खूब सराहा गया था और अब ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड में इसकी धूम देखने को मिली। आरआरआर में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में थे। ‘नाटो नाटो’ जिसे ग्लोडन ग्लोब में ओरिजनल सॉन्ग के लिए नवाजा गया है इसे गाने का श्रेय म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी को जाता है। ‘नाटो नाटो’ को गाने वाले राहुल सिपलीगंज और काल भैरव हैं। जबकि हिंदी में राहुल ने विशाल मिश्रा के साथ मिलकर गाया था। ‘नाटो नाटो’ की कोरियोग्राफी रक्षित ने की थी जिसे यूक्रेन के मरिंस्की पैलेस में शूट किया गया था।
आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी ‘नाटो नाटो’ के लिए आरआरआर टीम को बधाई
आरआरआर के गाने ‘नाटो नाटो’ की धूम गोल्डन ग्लोब में देखकर आंध्र पर्देश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्विटर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए लिखा- तेलुगू का झंडा ऊंचा रहे और लहराता रहे। एमएम कीरवावानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण व पूरी टीम को आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं बधाई देता हूं। हम सबको पर सभी पर गर्व है।
अदनान सामी ने जताई नाराजगी
सीएम के ट्वीट पर सिंगर अदनान सामी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- तेलुगू फ्लैग? आपका मतलब भारतीय झंडे से से ही है न? यहां हम सभी भारतीय हैं और आप प्लीज खुद को पूरे देश से अलग रखने की कोशिश न करें। खासतौर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर। हम सभी एक देश से हैं। ये अलगावादी एटीट्यूट बिल्कुल भी ठीक नहीं। ये सब हम 1947 में देख चुके हैं। थैंक्यू जय हिंद।